प्रदेश
राजनिती में धर्म को अपमान करने का षडयंत्र कांग्रेस और सहयोगी कर रहे है…बर्दाश्त नही करेगे .. सीएम
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 9 सितंबर ;अभी तक; मध्यप्रदेश के खरगोन जिले सनावद में आज भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहाॅ की देश अब सनातन धर्म का अपमान नही सहन करेगा। राजनिती में धर्म को अपमान करने का षडयंत्र कांग्रेस और सहयोगीयो का बर्दाश्त नही करेगे। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सनावद शहर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में प्रभावी रोड शो निकाला।
इस दौरान सीएम शिवराजसिंह ने एक बडी सभा को सम्बोधित करते हुए कहाॅ की सनातन धर्म का अपमान देश सहन नही करेगा। राजनिती में धर्म को अपमान करने का षडयंत्र कांग्रेस और सहयोगीयो का बर्दाश्त नही करेगे। इस दौरान 15 महिने की कमलनाथ सरकार में गरीबो की जन हितैषी योजना को बंद कराने का आरोप लगते सीएम कमलनाथ पर जमकर बरसे। जन आशीर्वाद यात्रा में सनातन धर्म पर हो रही बहस महत्वपूर्ण रही। जन आशीर्वाद यात्रा की सभा मौजूद लोगो से सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सनातन के समर्थन में प्रस्ताव पारित कराया।
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आरोप लगाया की गरीब बहनो की योजनाओ को कमलनाथ ने छिन ली थी। तीर्थ यात्रा बंद हो गई थी। अब हम हवाई यात्रा करा रहे है। प्रदेश में सरकार नही परिवार चलता हूं। प्रदेश में जमीन का पट्टा सभी को मिलेगा। हर व्यक्ति का मकान हमारी प्राथमिकता। केबिनेट ने आज तय किया है की मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से पीएम आवास योजना से वंचित लोगो को लाभ दिलायेगे। इस दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान की घोषणा की प्रदेश में 60 प्रतिशत बोर्ड परीक्षा में लाने वाले छात्र और छात्राओ लैपटाप देगे। वही स्कूल में एक बच्चे को प्रथम आने स्कूटी दी गई थी। अब अगले वर्ष तीन बच्चो को स्कूटी देगे। सभा में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहाॅ की महाकाल भगवान की कृपा से पिछले तीन चार दिन से प्रदेश में बारिश हो रही है। सोमवार को में महाकाल के दर्शन कर भगवान का आभार व्यक्त करने जाऊंगा।