प्रदेश
प्रो. प्रकाश सोलंकी पीएचडी उपाधि से अलंकृत
महावीर अग्रवाल
सीतामऊ ६ नवंबर ;अभी तक; डॉ.रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ, जिला मंदसौर में रसायन शास्त्र विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत प्रो. प्रकाश सोलंकी को डॉ अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी, इंदौर द्वारा ‘आइसोलेशन एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ बायोएक्टिव कंपाउंड्स फ्रॉम टिनोस्पोरा कॉर्डिफ़ोलिया (गिलोय) एंड बकोपा मोनिएरी( ब्राह्मी)’ में पीएचडी उपाधि प्रदान की गई।
शोध कार्य में दोनों पौधों में एंटीमाइक्रोबॉयल एक्टिविटी एवं फाइटोकेमिकल एनालिसिस किया गया। गिलोय के पौधे में 72 बायो एक्टिव कंपाउंड का आईडेंटिफिकेशन तथा बकोपा मनेरी में 68 कंपाउंड का आइडेंटिफिकेशन किया गया । इस पूरी प्रक्रिया में टीएलसी, एचपीएलसी, एफटीआईआर तथा जिसीएमएस विधि का उपयोग किया गया। शोध कार्य से यह पता चला कि दोनों ही पौधे औषधि गुना से परिपूर्ण है तथा इनका मानव जीवन में औषधि के रूप में बहुत अधिक महत्व है। इस उपलक्ष्य पर पिता श्री पंडित सोलंकी, माता श्रीमती हीराबाई सोलंकी एवं समस्त परिवार सदस्यों, गुरुजनों द्वारा बधाई दी गई।