प्रदेश
बीजेपी ,कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद कई नेता बदल सकते हैं पार्टी क्योंकि बसपा और आप में मजबूत प्रत्याशी का अभाव
एस पी वर्मा
सिंगरौली १२ अक्टूबर ;अभी तक; देश की शीर्ष दो पार्टी बीजेपी व कांग्रेस के पास तो सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के सीट पर चुनाव लड़ने कई दिग्गज दावेदारों की जहां लंबी फेहरिस्त है वहीं बसपा व आम आदमी पार्टी के पास अदद एक मजबूत प्रत्याशी तक नही है। बसपा व आप में लोकप्रिय प्रत्याशी के अकाल को देख दो बड़ी पार्टी के कई नेता जहां बसपा के प्रदेश मुख्यालय संपर्क स्थापित कर अपना सीट बुक कर रहे हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी स्वयं बीजेपी, कांग्रेस के कई नेताओं से संपर्क कर उन्हें चुनाव लड़ने का न्यौता दे रही है।
विन्ध्य के सबसे चर्चित अनारक्षित विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली सीट पर चुनाव लड़ने के लिए बसपा व आम आदमी पार्टी से केवल एक – एक प्रमुख दावेदार का नाम सामने आ रहा हैं। बसपा से रामजनी खैरवार का नाम आ रहा है , यह 2018 में भी बसपा से प्रत्याशी रही हैं। कमोवेश यही स्थिति आम आदमी पार्टी की भी है। आप से जुड़े सूत्रों की माने तो आप पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी व संदीप शाह प्रमुख दावेदार है । दावेदारों की कम लोकप्रियता को देख आप पार्टी के बड़े नेता जहां बीजेपी व कांग्रेस के कई नेताओं के संपर्क में हैं। वहीं आप , कांग्रेस व बीजेपी के नेता बसपा के संपर्क में है। चर्चा है कि बीजेपी व कांग्रेस की सूची जारी होने के ठीक बाद बसपा व आप की चौकाने वाले प्रत्याशियों के नामो की सूची जारी हो सकती है।
*आप के संदीप, कुंदन पाण्डेय व बीजेपी के एक नेता बसपा के संपर्क में- सूत्र*
आम आदमी पार्टी सिंगरौली के प्रमुख नेताओं में सुमार संदीप शाह जो वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है, इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ने का पूरा मन बना लिया है। सूत्रों की माने तो यदि आम आदमी पार्टी से टिकट नही मिला तो वह पार्टी बदल कर बसपा से चुनाव ल लड़ सकते हैं। कांग्रेस पार्टी से बगावत कर आप का महापौर बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले कुंदन पाण्डेय गत सप्ताह बसपा के प्रदेश मुख्यालय भोपाल में जाकर हो आये हैं। श्री पाण्डेय का बसपा के भोपाल कार्यालय में बैठने का फोटो भी खूब वायरल हुआ था। इनके अलावा बीजेपी के एक लोकप्रिय नेता का बसपा से बात चल रहा है। यह नेता जी पिछले एक वर्ष से विधानसभा क्षेत्र में जन सम्पर्क कर अपना जनाधार बढ़ाने में लगे हैं। फिलहाल वह बीजेपी से ही टिकट पाने का मुंगेरी लाल का हसीन सपना देख रहे है ,लेकिन अजेय विधायक रामलल्लू और दूसरे स्थान पर प्रमुख दावेदार राम निवास के आगे उनकी दाल गलती नजर नही आ रही है। लिहाजा नेता जी बसपा के टिकट से दो दो हाथ करने का मन बना रहे हैं।
*आम आदमी पार्टी को मजबूत दावेदार की तलाश*
आम आदमी पार्टी अपने जिलाध्यक्ष राजेश सोनी को प्रत्याशी बनाने का मन बना रही है लेकिन इनकी नगण्य लोकप्रियता व संदीप शाह व कुंदन पांडेय के बसपा से संपर्क की वजह से पार्टी विकल्प के रूप में अदद मजबूत प्रत्याशी की तलाश है। सूत्रों की माने तो आप पार्टी सिंगरौली विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ाने कांग्रेस व बीजेपी के कई बड़े नेताओं के संपर्क में है। जानकारी मिल रही है कि बीजेपी व कांग्रेस पार्टी 15 -16 octuber को प्रत्याशियो के नामों की सूची जैसे ही जारी करेगी ठीक उसके बाद इन दोनों पार्टियों से किसी एक को बागी बनाकर आम आदमी पार्टी टिकट दे सकती है । बसपा व आम आदमी पार्टी में बीजेपी व कांग्रेस के कौन नेता चुनाव लड़ सकते हैं ,बहुत जल्द वह नाम भी जनता के सामने आ जाएगा।