प्रदेश

सोयाबीन बीज अनुदान पर उपलब्ध 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ जुलाई ;अभी तक;  उप संचालक कृषि डॉ आनन्द कुमार बड़ोनिया ने बताया कि वर्तमान में खरीफ सीजन शुरू हो गया है, जिसमें कृषकों द्वारा बोनी का कार्य किया जा रहा है । जिस भी किसी किसान भाई को सोयाबीन बीज की आवश्यकता होने पर म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, भुनियाखेड़ी, जिला मन्दसौर में उन्नत किस्में जैसे – सोयाबीन जे.एस. 20-98, जे.एस. 20-69, जे.एस. 20-34, आर.व्ही. एस.-18 एवं आर.व्ही.एस. -24 के  बीज उपलब्ध है । कृपया मोबाईल नम्ब-र – 99268 51722 पर सम्पर्क कर बीज प्राप्त कर सकते है । उक्त सोयाबीन फसल पर कृषि विभाग द्वारा राशि 1000 रू. प्रति क्विंटल के मान से (अधिकतम 1.50 क्विंटल तक) अनुदान दिये जाने का प्रावधान है ।

 

Related Articles

Back to top button