प्रदेश

स्टॉप डेम के निर्माण कार्य के दौरान रिटर्निंग वाल दीवार गिरने से 3 मजदूरों की दबने से हुई मौत,1 गंभीर

छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा १२ जून ;अभी तक;  जिले के पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने बताया की जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर  उमरानाला चौकी के अंतर्गत कुकडीखापा गांव के समीप स्टॉप डेम की रिटर्निंग वॉल के निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमे डेम में काम करने के दौरान रिटर्निंग वाल दीवार गिरने से 4 मजदूर दब गए थे जिसमे 3 की मौत हो गई थी वही एक मजदुर गंभीर घायल हो गया था जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जाँच मैं लिया था
                            एसपी ने बताया की हादसे मैं गणेश गजभिये 24 वर्षीय ग्वारीसागर निवासी , जितेंद्र धुर्वे उम्र 25 बंधानमल निवासी एवं रामकिशोर नागवंशी उम्र 40 वर्ष सिंगारदीप निवासी की मौत हो गई थी वही शिवप्रसाद भूते 35 वर्षीय ग्वारीसागर निवासी को गंभीर चोट आईथी जिसका इलाज जिला हॉस्पिटल मैं जारी है
                        जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया की खबर लगते ही मरीजों से मैं मिलने पंहुचा था जिसके बाद इस हादसे मैं सीएम को अवगत कराया गया सीएम ने घटना परदुःख जताते हुए 5 – 5 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश अधिकारियो को दिए थे

Related Articles

Back to top button