प्रदेश
सुखवाल ब्राह्मण समाज व देशभक्तों ने वीर सैनिक लादूलाल सहित शहीद हुए 10 सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ अगस्त ;अभी तक; सुखवाल ब्राह्मण समाज के गौरव वीर सैनिक लादूलाल सुखवाल ने देश के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसे वीर सपूत एवं लेह में शहीद हुए 10 अन्य वीर जवानों को सुखवाल ब्राह्मण समाज एवं मंदसौर नगर के देशभक्तों ने विश्वपति शिवालय गांधी चौराहे मंदसौर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान की वीर भूमि चित्तौड़गढ़ के ग्राम रूद में सुखवाल ब्राह्मण समाज के श्री प्रभुलालजी सुखवाल-श्रीमती डालीदेवी के यहां जन्म लेकर श्री लादूलालजी सुखवाल भारतीय सेना में देश सेवा करते हुए दिनांक 15 अगस्त 2023 को लेह-लद्दाख में शहीद हो गये ऐसे वीर सपूत का बलिदान देश के लिए बहुत बड़ी क्षति होकर सम्पूर्ण सुखवाल सिखवाल ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित करता है। उनके बलिदान को देश और समाज सदैव स्मरण करेगा। सुखवाल सिखवाल ब्राह्मण समाज के वीर सपूत श्री लादूलालजी सुखवाल के बलिदान पर सुखवाल सिखवाल ब्राह्मण समाज, मंदसौर के समाजजन अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एवं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शाँति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार पर हुए इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
डॉ रविंद्र पाण्डेय ने बताया कि मात्र 32 वर्ष की उम्र में आपने अपना बलिदान दिया जब देश स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का उत्सव मना रहा था उसी समय विमल लादूलाल सुखवाल रूद राजस्थान निवासी ने भारत माता के लिए सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
डॉ रविंद्र पाण्डेय ने बताया कि मात्र 32 वर्ष की उम्र में आपने अपना बलिदान दिया जब देश स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का उत्सव मना रहा था उसी समय विमल लादूलाल सुखवाल रूद राजस्थान निवासी ने भारत माता के लिए सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
इस अवसर पर देशभक्त श्री दृष्टानंद नेनवानी, बंसीलाल टांक, घनश्याम बटवाल, नरेश चंदवानी, देवेंद्र मरच्या, मनीष भावसार गोपाल पंचारिया लक्ष्मण उपाध्याय सत्येंद्र सिंह सोम, सत्यनारायण सोमानी, सुनील बंसल, सुनील जैन महाबली, कन्हैयालाल सोनगरा, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, भोला शंकर त्रिपाठी, नरेंद्र त्रिपाठी, विनय दुबेला, दिलीप लक्षकार, रतन पुरोहित, सुनील सिखवाल, ललित सिखवाल, भवानी शंकर पुरोहित, लक्ष्मण उपाध्याय, गजेंद्र तिवारी, कैलाश पांडिया, जगदीश उपाध्याय, रतन सिखवाल, शांतिलाल ओझा, दीपक ओझा,ऋषभ पंड्या श्रद्धांजलि समारोह में मंदसौर नगर के गणमान्य देशभक्ति नागरिकों के साथ-साथ सुखवाल सिखवाल ब्राह्मण समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त जानकारी रतन पुरोहित ने दी।