प्रदेश
सुन्दनरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर द्वारा रोटरी क्लब मंदसौर के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ अगस्त ;अभी तक ; राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष में जन समुदाय में जागरूकता लाने एवं लोगो को अंगदान-देहदान हेतु प्रोत्सायहित करने के लिए सुन्दनरलाल पटवा शासकीय चिकित्साप महाविद्यालय मंदसौर द्वारा रोटरी क्लयब मंदसौर के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
अधिष्ठारता डॉ.शशी गॉधी जी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के कम्युवनिटी मेडिसीन विभाग द्वारा रोटरी सेवा सदन में लेक्चार एवं विडियो पर प्रस्तुित किए गए। अंगदान के महत्वम को आमजन के जीवन हेतु अंगदान की आवश्यठकता , अंगदान –देहदान हेतु आवश्युक प्रक्रिया इत्यानदि का विस्ताटर पूर्वक जानकारी महाविद्यालय के डॉ.सौमित्र सेठिया द्वारा अपने लेक्चतर एवं विडियो के माध्याम से दी गई । अधिष्ठा ता डॉ. शशी गॉधी जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थितत गण मान्या व्य्क्तियों से आग्रह किया गया कि आमजन को अंगदान –देहदान हेतु आगे बढकर मंदसौर का नाम आगे लाए । मंदसौर निवासीयों से महाविद्यालय को देहदान हेतु अपील की गई ताकि नवागत ट्रेनी छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक पढाई हो सके । कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी क्ल्ब के अध्यगक्ष व योग गुरू श्री सुरेन्द्रा कुमार जैन एवं अन्यप पदाधिकारी द्वारा अगंदान महादान के बारे में उद्बबोधन दिया गया ।
महाविद्यालय एवं रोटरी क्लरब द्वारा आयेजित इस विशेष कार्यक्रम में रोटरी क्लदब के समस्ता पदाधिकारी गण में डॉ.एसएम.जैन,श्री शरद गॉधी,श्री रितेश भगत एवं चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर के विभागाध्य क्ष डॉ. कार्तिक सालवै ,डॉ. सुनील कुमार गुलेरी ,डॉ. रिकु भगौरा , एवं चिकित्सा शिक्षक उपस्थित रहे ।
अंगदान – महादान प्रेरणा हेतु सुन्दुरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर ने रोटरी सेवा सदन में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।