प्रदेश

श्री सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज मंदसौर में  डीन, प्रोफेसर एवं सहायक प्रोफेसर का आगमन हुआ, 150 चिकित्सा विद्यार्थियों का होगा शीघ्र प्रवेश

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २२ जून ;अभी तक;  भगवान श्री पशुपतिनाथ की पवित्र नगरी मंदसौर  ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अपने कदम आगे बढ़ा लिए हैं श्री सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज का भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है विद्यार्थियों को अपने ज्ञान और अनुभव से सिंचित करने के लिए डीन,प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक की पदस्थापना हो चुकी है,उनका मंदसौर में आगमन हो गया है जिला चिकित्सालय में सेवाएं भी कर दी है। मंदसौर आने वाले सभी चिकित्सकों का पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वागत किया और शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि मंदसौर के मेडिकल कॉलेज से चिकित्सक बनकर निकलने वाले छात्र पूरे देश मे नाम रोशन करेंगे।
                                    पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री सिसोदिया ने  कहा कि स्वप्न साकार हुआ है, संकल्प पूरा हुआ है । पूरे मंदसौर के लिए यह गर्व एवं प्रसन्नता के क्षण है कि श्री सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो गया है , 150 विद्यार्थियों की पहले बेच शीघ्र ही प्रवेश लेने वाली है इन्हें अपने ज्ञान और अनुभव से सिंचित कर एक कुशल चिकित्सक बनने के लिए 35 से अधिक प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर आ चुके हैं  उन्होंने अपनी सेवाएं जिला चिकित्सालय मंदसौर में देना प्रारंभ कर दी है।
 श्री सिसोदिया ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की उपलब्धि मंदसौर को मिलने से न केवल भगवान पशुपतिनाथ की नगरी से कुशल चिकित्सक बनेंगे बल्कि मंदसौर वासियो को भी इसका लाभ मिलेगा । अब मंदसौर के जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी और मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध हो सकेगा क्योंकि मेडिकल कॉलेज के माध्यम से विषय विशेषज्ञ चिकित्सक की पदस्थापना हुई है  । उन्होंने यह भी कहा कि मंदसौर मेडिकल कॉलेज में जिस गति से निर्माण कार्य हुआ है वह प्रशंसनीय है। आपने मेडिकल कॉलेज की सौगात देने एवं निर्माण विकास कार्य की निरंतरता और  नियुक्ति शीघ्रता से करने पर  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी, तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री  शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग, उपमुख्यमंत्री  जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला, क्षेत्र के वरिष्ठ सांसद  सुधीर गुप्ता का आभार व्यक्त किया ।
 इस मौके पर कॉलेज की  डीन डॉ श्रीमति शशि गांधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री चौहान, सिविल सर्जन डॉक्टर डी.के शर्मा, भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला, मंडल अजय आसेरी, राकी यादव, नितिन ब्रीजवानी, विनोद डगवार, निरांत बग्गा, प्रहलाद डगवार, सहित पदाधिकरी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button