प्रदेश
स्वामी केशवस्वरूपजी का मनाया 41वां महानिर्वाण पुण्यतिथि महोत्सव
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ जून ;अभी तक; श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी श्री केशवस्वरूपजी महाराज का 41वां पुण्यतिथि (महानिर्वाण) महोत्सव 13 जून को श्री केशव सत्संग भवन में रामकृष्ण परमहंस चिन्मय मिशन के पूज्यपाद स्वामी श्री रामभक्त आनन्दजी के सानिध्य में आयोजित हुआ।
प्रातः 8 बजे से स्वामी केशवस्वरूपजी महाराज का पंचामृत स्नान, पूजन अभिषेक उपरांत सुंदरकाण्ड सामूहिक पाठ हुआ। प्रातः 10.45 बजे महाआरती होकर ब्रह्मभोज व प्रसादी भण्डारा हुआ।
पूज्य स्वामी रामभक्त आनन्दजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि कलियुग के वर्तमान काल में सम्पूर्ण विश्व कहीं युद्ध तनाव, कहीं प्रदूषित पर्यावरण का प्रकोप, कहीं कोरोना जैसी जानलेवा बिमारियों का भय, कहीं कोई शांति सुख आनन्द महसूस नहीं कर पा रहा है।
चाहे आर्थिक दृष्टि से धन सम्पत्ति का अटूट भण्डार हो, चाहे पद-प्रतिष्ठा राष्ट्रपति से भी बढ़कर हो, भौतिक एश्वर्य-सुख साधन की कहीं कोई कमी नहीं हो फिर भी एक तरफ बीमारियों से शारीरिक दृष्टि से बाहर से कहीं भी कोई सुखी नहीं है तो तनाव-राग द्वेष-ईर्ष्या आदि विकारों से अंतर से मानसिक दृष्टि से कोई सुखी नहीं है। इसलिये शारीरिक और मानसिक दृष्टि से यदि स्थायी सुख चाहिये तो दो ही काम करना पड़ेंगे प्रथम प्रभु भक्ति और दूसरा सत्कर्म। प्रभु भक्ति का सबसे सरल सहज साधन है राम-कृष्ण-शिव-भवानी जो भी हमें अच्छा लगे- प्रभु नाम स्मरण। गोस्वामी तुलसीदासजी ने कलियुग में भक्ति का एक ही सहज-सरल उपाय-साधन बताया है ‘‘कलियुग केवल नाम अधारा। सुमिरी-सुमिरी नर उतर ही पारा’’। दूसरा सत्कर्म- जीवन में एक ही सत्कर्म अपना ले- ‘‘परहित सरिस धर्म नहीं भाई- पर पीड़ा सम नहीं अधभाई’’ दूसरों की भलाई-उपकार करना और किसी पीड़ा-दुःख नहीं पहुंचाना’’।
उपस्थित रहे- जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, कोषाध्यक्ष मदनकुमार गेहलोत, न्यासीगण प्रहलाद काबरा, संतोष जोशी, जगदीशचन्द्र भावसार, बंशीलाल टांक, अजय मित्तल, एडवोकेट अजय सिखवाल, अजय पोरवाल, आर.सी.पाण्डेय, आर.सी पंवार, मांगीलाल सोनी, अशोक नागदा, हेमन्त भावसार, श्यामकुमार सेठिया आदि। संचालन जगदीश सेठिया ने किया व आभार मदनलाल गेहलोद ने माना।
उपस्थित रहे- जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, कोषाध्यक्ष मदनकुमार गेहलोत, न्यासीगण प्रहलाद काबरा, संतोष जोशी, जगदीशचन्द्र भावसार, बंशीलाल टांक, अजय मित्तल, एडवोकेट अजय सिखवाल, अजय पोरवाल, आर.सी.पाण्डेय, आर.सी पंवार, मांगीलाल सोनी, अशोक नागदा, हेमन्त भावसार, श्यामकुमार सेठिया आदि। संचालन जगदीश सेठिया ने किया व आभार मदनलाल गेहलोद ने माना।