स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में कियाग गया शिक्षक दिवस का आयोजन
दीपक शर्मा
पन्ना ५ सितम्बर ;अभी तक ; श्रीराम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाज उत्थान समिति द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय एवं स्वामी विवेकानंद आवासीय दिव्यांग संस्थान में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षकों का तिलक लगाकर सम्मान किया फिर शिक्षकों के सम्मान में नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें दर्शाया कि किस प्रकार शिक्षक मेहनत से अपना ज्ञान छात्रों में डालता है फिर एक छात्रा पलक मिश्रा’ने भावपूर्ण भाषण शिक्षकों को समर्पित किया उसके बाद शिक्षकों के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेयर गेम रखा जिसकी विनर मिस मोना मैंम रही फिर पासिंग गेम रखा गया जिसमें शिक्षिकाओं ने गाना नृत्य तथा एक्टिंग की विद्यालय के सभी बच्चों ने शिक्षकों के लिए कार्ड एवं सुंदर-सुंदर अनेक उपहार देकर प्यार और सम्मान दिया। उक्त कार्यक्रम में सौरभ अग्रवाल, सुश्री प्रतिभा वर्मा श्रीमती अंजुलता, श्रीमती वर्षा, आलोक कुमार, देवेन्द्र कुमार, श्रीमति स्वाति सिंह ललिता, डॉ बसंत सेन, रूपेन्द्र पटेल, रामाधार, मनोज सेन, सरदार यादव, बादल बढ़ोलिया, मनीष साना, संजय प्रजापति, अनुपमा बुंदेला, रुचिता सिंह, चंद्रकुमार खरे, परवीन बानो, महविश खान, विशाखा सहस्रबुद्धे संगीता, धीरज सेन, सुखनंदन, भारती, प्रदीप, अवधेश बसंत अरजरिया, सुजान सिंह, आदि स्टाफ एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।