ककरहटी स्वास्थ केन्द्र मे नही मिला कोई स्टाफ कुत्ते का इंन्जेक्श्न लगवाने भटकती रही महिला

दीपक शर्मा

पन्ना २० जनवरी ;अभी तक; स्वास्थ विभाग मे व्याप्क स्तर पर आये दिन लापरवाही देखी जा रही है। विभाग द्वारा जगह जगह स्वास्थ केन्द्र खोल दिये गये लेकिन उक्त केन्द्रो मे डॉक्टर तथा अन्य स्टाप उपस्थित नही रहता है। जिससे इलाज कराने वाला मरीज को परेशानीयो का सामना करना पडता है।

इसी प्रकार का मामला 19 जनवरी को ककरहटी स्वास्थ केन्द्र मे देखने को मिला। केन्द्र मे डॉक्टर सहित ड्रेसिंग करने वाला ड्रेसर भी उपस्थित नही रहा। जिसके चलते एक बच्चा जिसे कुत्ते द्वारा काटा गया था लहुलुहान हालत मे मॉ उसे लिये हुए भारी परेशान रही। उसकी पट्टी तक स्वास्थ केन्द्र मे नही हो सकी क्योकि ककरहटी के डॉक्टर नदारत रहे तथा पट्टी करने वाला ड्रेसर देवेन्द्र नगर स्वास्थ केन्द्र मे संलग्न रहा। गरीब महिला बच्चे को लेकर पन्ना जिला चिकित्सा किसी प्रकार आई है। इस प्रकार की अव्यवस्था देखी जा रही है।