प्रदेश
मोरवा के चटका मे ट्रेलर की टक्कर से देवर की मौत, भाभी गंभीर रूप से घायल
एस पी वर्मा
सिंगरौली २५ अगस्त ;अभी तक ; जिला मुख्यालय से तक़रीबन 35 किलोमीटर दूर मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम चटका मे ट्रेलर की चपेट में आने से जहाँ बाइक सवार देवर की घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं बाइक पर पीछे बैठी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर चका जाम कर सडक पर तक़रीबन 3 घण्टे तक आवागमन बाधित कर दिया. घटना स्थल पर दल बल पहुंचे मोरवा टी आई कपूर त्रिपाठी, एस डी ओ पी कृष्ण कुमार पाण्डेय व तहसीलदार के समझाइस व चार लाख रूपये की सहायता राशि का चेक देने पर जाम हटा.
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे पिडताली निवासी राजनाथ सिंह पिता रामप्यारे सिंह उम्र 30 वर्ष अपनी भाभी पिपली देवी पति शिवनाथ सिंह गोड़ को अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक MP 53BA 8818 से मोरवा साप्ताहिक बाजार में सब्जी लेने आ रहा था। जैसे ही वह सिंगरौली ऑडी मुख्य मार्ग पर चढ़ा की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर क्रमांक HR 74B 6416 की चपेट में आ गया। इस घटना में बाइक चालक राजनाथ सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही पीछे बैठी महिला पिपली देवी अचेत होकर बीच सड़क पर पड़ी रही। घटना के तुरंत बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। घटना स्थल पर पहुंचे एस डी ओ पी श्री पाण्डेय, टी आई श्री त्रिपाठी, पार्षद शेखर सिंह, परमेश्वर पटेल व तहसीलदार रमेश कौल की समझाइस व प्रशासन की तरफ से चार लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान करने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.