प्रदेश

मुरैना में तालाब फूटा, 20 गांवों में अलर्ट: 140 साल पुराने तालाब का पानी 4 गांवों में घुसा, लोगों का पलायन शुरू

देवेश शर्मा
मुरैना 13 अगस्त ;अभी तक ;  जिले सबलगढ़ की सबलगढ़ तहसील स्थित 140 साल पुराना टोंगा तालाब कल अल सुबह फूट गया।इससे करीब 25 गांवों में सिंचाई होती है। इसका पानी 4 गांवों- कुतघान का पुरा, कोरी का पुरा, पंचमुखी हनुमान मंदिर का इलाका और पासौन गांव में भर गया है। नजदीक के बीस गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है।ग्रामीणों को सर्किट स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। लगातार बढ़ रहे पानी की वजह से ग्रामीण यहां से निकलने लगे हैं।टोंगा तालाब की भराव क्षमता 1.93 एमसीयू है।
सूत्रों ने बताया कि  सोमवार शाम करीब 4 बजे तालाब में मिट्टी बहने से छेद हुआ, जो मंगलवार सुबह 5 बजे तक 15 इंच तक बढ़ गया। तालाब का पानी तेजी से बाहर आ रहा है, जिससे करीब 20 गांवों को खतरा है।मुरैना से सबलगढ़ जाने वाली मेन रोड पर पानी आने से दोनों तरफ का ट्रैफिक रुक गया है। एसडीएम वीरेंद्र कटारे, सबलगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।
ग्रामीण रामभोग सिंह ने  बताया कि  कलेक्टर साहब रात के 1 बजे आए। दिन में छेद बंद कर दिया जाता तो गांवों में पानी नहीं भरता।’सबलगढ़ कार्यपालन यंत्री वीडी रत्नाकर ने बताया- जैसे ही तालाब से पानी रिसना शुरू हुआ, हमें जानकारी मिल गई थी। कोर्ट में मेरी पेशी थी, इसलिए मैं जल्दी नहीं पहुंच पाया। हमारे अधिकारी यहां पहुंच गए थे। मुझे 6 बजे जानकारी मिली और 8 बजे यहां आ गया था। शाम तक बहुत मामूली सा होल था, तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी। हमने रोड काटकर पानी निकाला था।
जल संसाधन और राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार रात करीब 8 बजे तालाब से पानी रिसने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर छेद बंद कराया। रोड काटकर पानी निकालना शुरू किया, लेकिन तालाब का छेद बड़ा होता रहा।
तहसीलदार भारतेंदु यादव ने बताया कि आसपास के सभी गांवों में अलर्ट कर दिया गया है। टोंगा तालाब 140 साल पुराना है। इससे करीब 25 गांवों में सिंचाई होती है।

Related Articles

Back to top button