समिति द्वारा मूल नक्षे को अनुमोदित कर दस्तावेज के रूप में एनजीटी कोर्ट के समक्ष पेश किया-कांतिलाल राठौर
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ जून ;अभी तक; तेलिया तालाब बचाओ समिति के अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट में मुख्य याचिका कर्ता (एसएलपी 012945/2019) पूर्व शासकीय अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता श्री कांतिलाल राठौर ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक 4 मई 2023 को मंदसौर कलेक्टर द्वारा माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 22 मार्च 2023 के परिपालन में एक समिति का गठन करके उसे तेलिया तालाब का निरिक्षण करके एवं उपलब्ध सभी अभिलेखों एवं दस्तावेजो का अद्ययन करने के पश्चात, तेलिया तालाब की वास्तविक स्थिति (जल भराव क्षेत्र) के बारे में एक प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए थे।
समिति द्वारा दिनांक 17, 22, 23 एवं 26 मई को बैठक कर के एक संयुक्त रिपोर्ट माननीय एनजीटी न्यायालय को पेश की। इस रिपोर्ट पर श्री विजयेन्द्र सिंह कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग, श्री सुधीर कुमार सिंह (मुख्य नगर पालिका अधिकारी) श्री विष्णु खरे (संयुक्त संचालक ग्राम एवं नगर निवेश एवं श्री आर. पी. वर्मा अपर कलेक्टर) द्वारा हस्ताक्षरित है।
इस समिति द्वारा भी माननीय सर्वाेच्च न्यायालय में मेरे द्वारा जो मूल नक्षा पेश किया गया था उसी मूल नक्षे को अनुमोदित कर दस्तावेज के रूप में माननीय एनजीटी कोर्ट के समक्ष पेश किया है। जिससे तेलिया तालाब के मूल स्वरुप के बने रहने की उम्मीद बंधी है।