तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक- नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ अगस्त ;अभी तक; रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत बीपीएल चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान का प्रतीक है। आजादी हमें बहुत संघर्षों के बाद मिली है।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा इस बार भी फहराया जायेगा। आपने कहा कि नगरपालिका द्वारा इस वर्ष कई कार्य किये गये है।
हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर लोगों को तिरंगा घर लाने और इसे फहराने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु घर-घर तिरंगा अभियान शुरू किया। इस वर्ष भी इसी अभियान के तहत सभी जन अपने-अपने घर पर झंडा लगावे।
रेडक्रॉस चेयरमैन प्रीतेश चावला ने कहा कि रोटरी सेवा के अनेक कार्य कर रही है। स्वागत भाषण देते हुए क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि सभी रोटेरियन साथी अपने घर पर तिरंगा फहरायेंगे। रोटरी क्लब सेवा के सभी आयामों पर प्रकल्प आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन मनोज भाचावत ने किया। आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना।
इस अवसर पर नपा सभापति प्रतिनिधि रामेश्वर मकवाना भी मंचासीन थे। प्रारंभ में स्वागत प्रोजेक्ट चेयरमेन दिनेश रांका, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, अशोक उकावत, संजय गोठी, दिनेश जैन सीए, प्रवीण उकावत, शरद गांधी, राजेश सिंघवी, डॉ. कमलेश कुमात, डॉ. संजीव मेहता, प्रमोद कीमती, योग गुरू सुरेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष सोरभ तोमर, शैलेन्द्र भंडारी, पवन जैन, सूरजप्रकाश तोमर, लोकेश अग्रवाल, डॉ. संजीव मेहता, विवेक जैन, रोहित संघवी, रोहित छाबड़ा, जितेन्द्र अग्रवाल, मनीष जैन, संजय पोरवाल, कपिल खेराजानी, शशिकांत जोशी, ओमप्रकाश गोड़, विनय अग्रवाल सीए, रमेश पारिख, प्रवीण गुप्ता, विवेक पोरवाल, मनोज भाचावत, अनिल चौधरी, सरोज पोरवाल, सोनू चौधरी, प्रीति जैन, सोरभ जैन, ज्योति उकावत, सीमा गांधी, दीपा रांका, विनीता संघवी, बिन्नु कीमती, इन्द्रा तोमर, रिचा खेराजानी, निर्मला कुमावत, चेतना भंडारी, निधि संघवी, सीमा जैन, रश्मि जैन, रागिनी जोशी, निशा भाचावत, मीना पोरवाल, दीप्ती जैन, रानी अग्रवाल, छवि तोमर, मुक्ता अग्रवाल, सीमा जैन, मनीषा अग्रवाल, विशाखा पारिख, मोनिका छाबड़ा, हेमा पोरवाल आदि ने किया। इस अवसर पर दिनेश रांका के सौजन्य से रोटरी परिवार के सदस्यों को तिरंगा वितरित किया।