प्रदेश

टॉवर के बहाने उमा सैनी के परिवार के साथ हो रही हिंसा

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १७ जून ;अभी तक;  अभिनंदन नगर स्थित सनसिटी कॉलोनी निवासी उमा सैनी व उनके परिवार के सदस्यों ने 17 जून, शनिवार को सिटी कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी श्री अमित सोनी को आवेदन देकर बताया कि उनके मकान पर विधिवत अनुज्ञा प्राप्त कर दूरसंचार का टॉवर स्थापित किया गया है लेकिन कुछ लोगों द्वारा टॉवर को लेकर आये दिन झगड़ा किया जा रहा है, गाली गलोच-मारपीट की जा रही है, मकान को आग लगाने की धमकियां दी जा रही है, घर के कांच फोड़ दिये, वाहनों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिससे पुरा परिवार सहमा हुआ है। तथा कभी भी कोई गंभीर घटना ये लोग कर सकते है। यह आवेदन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भी दिया गया।
                                  उमा सैनी ने दिये आवेदन में बताया कि उनके निजी मकान पर विधिवत रूप से अनुज्ञा प्राप्त कर टॉवर स्थापित किया गया है। तत्समय किसी ने आपत्ति नहीं ली लेकिन कुछ लोग जो व्यक्तिगत दुश्मनी निकालते हुए क्षेत्र केा लोगों को भड़का रहे है जिससे आरोपीगण पूनम झा पति विजेंद्र झा, प्रियंका कटारिया पति श्यामलाल कटारिया, मंजू सांखला, उषा कुमावत, राधा पति मन्जिरसिंह पंवार, अरूणा अग्रेसा पति नरेश अग्रेसा आदि लोगों ने 13 जून 2023 को उक्त आरोपीगण मेरे मकान पर आकर टावर हटाने की बात करने लगे मैं कुछ बोलू उसके पहले आरोपियों ने गाली गलोच कर मुझ पर एवं मेरे बेटों पर हमला कर दिया। जिससे मेरे बेटे की भी चोट आयी एवं मेरे पाँव में फ्रेक्चर हो गया। जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा सिटी कोतवाली पर की गयी। कोतवाली द्वारा मेरा मेडिकल करवाया गया। दिनांक 13 जून से लेकर आज दिनांक 17 जून 2023 तक प्रतिदिन आरोपीगण द्वारा मुझे एवं मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं और मेरे घर पर तोड़ फोड़ की जा रही हैं एवं बाहर रखे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। उक्त घटना के सीसीटीवी फोटेज एवं विडियों मंदसौर के हर व्हाटसएप ग्रुप एवं फेसबुक पर उपलब्ध हैं।
                               उमा सैनी ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी से मांग की कि मुझे व मेरे परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान की जायें आज या कल मेरे परिवार में किसी की भी हत्या होती हैं तो इसकी जिम्मेदारी उक्त आरोपियों के साथ साथ घर के सामने खड़े लोगों की होंगी।

Related Articles

Back to top button