प्रदेश

उत्‍तर मध्‍य एवं पूर्व मध्‍य रेलवे में ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित  

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ जून ;अभी तक ;  रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री खेमराज मीणा ने विज्ञप्ति में बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज स्‍टेशन पर मेजर अपग्रेडेशन  कार्य एवं पूर्व मध्‍य रेलवे समस्‍तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनिअहवा खंड में दोहरीकरण हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
मार्ग परिवर्तित ट्रेने:-
12 जून, 2024 से 24 जुलाई, 2024 तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 15559 दरभंगा अहमदाबाद अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस वाया वाराणसी-जिवनाथपुर- प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्‍टेशन पर दो मिनट का ठहराव रहेगा।
14 जून, 2024 से 19 जुलाई, 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 15560 अहमदाबाद दरभंगा अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी- वाराणसी चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्‍टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
16 जून, 2024 से 21 जुलाई, 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19421 अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्‍याय चलेगी । इस दौरान इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्‍टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
18 जून, 2024 से 23 जुलाई, 2024 तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19422 पटना अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया पं.दीनदयाल उपाध्‍याय-प्रयागराज छिवकी- मानिकपुर चलेगी । इस दौरान इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्‍टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
12 जून, 2024 से 24 जुलाई, 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09447 अहमदाबाद पटना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस वाया कानपुर-लखनऊ-पं.दीनदयाल उपाध्‍याय चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्‍टेशन पर दो मिनट का ठहराव रहेगा।
14 जून, 02024 को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09451 गांधीधाम भागलपुर स्‍पेशल वाया नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
10, 11 एवं 12 जून, 2024 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19037 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी एक्‍सप्रेस वाया नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर चलेगी।
12, 13 एवं 14 जून, 2024 को बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज चलेगी।

 

Related Articles

Back to top button