प्रदेश

रतलाम-ग्‍वालियर एवं रतलाम भिंड एक्‍सप्रेस एलएचबी रेक से चलेगी

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २२ अगस्त ;अभी तक;  यात्रियों को और अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली गाड़ी संख्‍या 11125/11126 रतलाम ग्‍वालियर एक्‍सप्रेस एवं गाड़ी संख्‍या 21125/21126 रतलाम भिंड एक्‍सप्रेस   के पारंपरिक रेकों को एलएचबी रेकों से बदलने का निर्णय लिया है।
गाड़ी संख्या 11126 ग्‍वालियर रतलाम एक्सप्रेस, ग्‍वालियर 25 अगस्‍‍त, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 11125 रतलाम ग्‍वालियर एक्‍सप्रेस, रतलाम से 27 अगस्‍त, 2023 से पारंपरिक रेकों के स्‍थान पर एलएचबी रेक से चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 21126 भिंड रतलाम एक्‍सप्रेस, भिंड से 26 अगस्‍त, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 21125 रतलाम भिंड एक्‍सप्रेस, रतलाम से 26 अगस्‍त, 2023 से पारंपरिक रेक के स्‍थान पर एलएचबी रेक से चलेगी।
इन दोनों ट्रेनों में  एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी,  सात स्‍लीपर एवं पांच सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस बदलाव से यात्रियों की यात्रा और आरामदायक होगी तथा ट्रेन परिचालन में संरक्षा में वृद्धि भी सुनिश्चित होगी।

Related Articles

Back to top button