प्रदेश

रतलाम मंडल से होकर दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन  

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २६ जून ;अभी तक;  रतलाम रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री खेमराज मीणा ने विज्ञप्ति में बताया कि यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर दो जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा। ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
09041/09042 उधना-छपरा-वडोदरा स्‍पेशल :-  गाड़ी संख्‍या 09041 उधना छपरा स्‍पेशल 30 जून एवं 07 जुलाई, 2024  रविवार को उधना से रात्रि 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(05.00/05.10, सोमवार) एवं नागदा( 05.50/05.52) होते हुए मंगलवार को प्रात: 09.00 बजे छपरा पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09042 छपरा वडोदरा स्‍पेशल 02 एवं 09 जुलाई, 2024  मंगलवार को छपरा से दोपहर 12.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(14.00/14.02, बुधवार) एवं रतलाम(14.45/14.55) होते हुए बुधवार को 19.00 बजे वडोदरा पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूण्‍डला, इटावा, गोविन्‍दपुरी, प्रयागराज, बनारस, गाजीपुर सिटी एवं  बलिया स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्‍या 09041 उधना छपरा स्‍पेशल सूरत, सायण, भरूच एवं वडोदरा स्‍टेशन पर भी ठहरेगी। इस ट्रेन में स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
09029/09030 उधना-दानापुर-वडोदरा स्‍पेशल:-  गाड़ी संख्‍या 09029 उधना दानापुर स्‍पेशल 29 जून, 2024 शनिवार को उधना से 22.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(05.50/05.10, रविवार) एवं नागदा(05.50/05.52) होते हुए सोमवार को 09.30 बजे दानापुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09030 दानापुर वडोदरा स्‍पेशल 01 जुलाई, 2024  सोमवार को दानापुर से 12.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(15.10/15.12, मंगलवार) एवं रतलाम(16.00/16.10) होते हुए मंगलवार को रात्रि 21.00 बजे वडोदरा पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूण्‍डला, इटावा, गोविन्‍दपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर एवं आरा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्‍या 09029 उधना दानापुर स्‍पेशल का सूरत, सायण, भरूच एवं वडोदरा स्‍टेशनो पर भी ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

 


Related Articles

Back to top button