प्रदेश
24 अगस्त को वडोदरा और गुवाहाटी के बीच वन वे सुपरफ़ास्ट स्पेशल
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २२ अगस्त ;अभी तक; पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वडोदरा और गुवाहाटी के बीच 24 अगस्त 2023 को वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:
ट्रेन संख्या 09103 वडोदरा – गुवाहाटी वन वे सुपरफ़ास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 09103 वडोदरा गुवाहाटी स्पेशल, 24 अगस्त, 2023, गुरुवार को 16.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (18.35/18.37), रतलाम (20.45/20.50), नागदा (21.40/21.42) एवं उज्जैन (22.40/22.42) होते हुए 26 अगस्त, 2023, शनिवार को 19.00 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी।
वडोदरा से गुवाहाटी के मध्य यह ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, नादगा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, खगडि़या, कटिहार, न्यूजलपाई गुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्यू बंगाईगॉंव, रंगिया एवं कामाख्या स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन सं 09103 की बुकिंग 23 अगस्त, 2023 से सभी पीआरएस काउंटर्स और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।