प्रदेश
इंदौर-निजामुद्दीन के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ जून ;अभी तक; ।यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा इंदौर से निजामुद्दीन के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 04411 इंदौर निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल 15 जून, 2024 से 01 जुलाई, 2024 तक प्रति शनिवार, सोमवार एवं बुधवार को इंदौर से 15.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(16.15/16.20) एवं नागदा(17.55/18.20) होते हुए अगले दिन 04.25 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04412 निजामुद्दीन इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल 14 जून, 2024 से 30 जून, 2024 तक प्रति शुक्रवार, रविवार एवं मंडलवार को निजामुद्दीन से 23.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(08.30/08.55) एवं उज्जैन(09.45/09.50) होते हुए 11.30 बजे इंदौर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मथुरा, कोटा, नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कुल 16 कोच रहेंगे।