प्रदेश

ट्ाली पलटने से 3 मरे ‘कई घायल।

मयंक शर्मा

खंडवा २३ जुलाई ;अभी तक;  जिले के जनजातीय ब्लाक खालवा के    ग्राम रोशनी के जंगल में ट्राॅली पलट    जाने  से उसमे सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों  की संख्या 3 हो गयी हध्े। करीब 20 लोग धायल हुये है। घटना मंगलवार दोपहर र की है।,

                              सीएमओं ओ पी जुगतावत ने बताया कि  सूचना, मिलते ही  घटनास्थल पर 3 एंबुलेंस रवाना, की गयी है जो घायलों को खडवा जिला हास्पिठल ला रही है।ट्रॉली पलटने से हादसा, कई लोग दब गये है तिन्ेिं लोगो ने बाहर निकाला हध्ै। इनमे से 2 ने द तोड दिया है।  हादसा यहां से 60 किमी दूर का है।  ट्ाली में सवार  सभी घायल सांवलखेड़ा गांव के रहने वाले हैं।
हादसे में इनकी मौत हुई है।
1गुलाबबाई पति मंगलप्रसाद देवड़ा जाति कोरकू, उम्र 54 साल

2सुंदरबाई पति हरिराम कलमे, जाति कोरकू उम्र 45 साल

3छन्नू पिता देवड़ा जाति कोरकू, उम्र 55 साल सभी निवासी सावलखेड़ा है।

हादसा आंवलिया-मोरगढ़ी रोड पर सेमल्या फाटे के पास हुआ। सावलखेड़ा के ये ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली से तीजा के कार्यक्रम में सालीढाना, चैकी रोशनी, थाना खालवा गए हुए थे। तीजा का कार्यकम करने के बाद सभी वापस अपने गांव सावलखेड़ा आ रहे थे।
जिले की अंतिम सीमा पर बसे मोरगढ़ी गांव से पांच किमी दूर बड़ा हादसा हो गया। ट्राली पलटने से उसमें सवार छीपाबड़ थाना क्षेत्र के सावलखेड़ा गांव निवासी है। तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कुल बीस ग्रामीण घायल हुए, जिनमें से सात गंभीर घायलों को खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मंगलवार दोपहर दो से तीन बजे के बीच यह हादसा आंवलिया-मोरगढ़ी रोड पर सेमल्या फाटे के पास हुआ। सावलखेड़ा के ये ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली से तीजा के कार्यक्रम में सालीढाना, चैकी रोशनी, थाना खालवा गए हुए थे। तीजा का कार्यकम करने के बाद सभी वापस अपने गांव सावलखेड़ा आ रहे थे।

0 यह हुए घायल
मांगीलाल पिता कुजीलाल देवड़ा उम्र 68 साल,
रामाधार पिता गवली कोरकू उम्र 55 साल
समोतीबाई पति अर्जुन कोरकू उम्र 48 साल,
मीनाबाई पति छन्नू कोरकू उम्र 48 साल,
रामकली पिता शंकर कोरकू उम्र 50 साल निवासी उमरी पीपल्या,
जयराम पिता दादू कोरकू उम्र 48 साल
शंकर पिता मरइ कोरकू उम्र 62 साल निवासी उमरी पीपल्या
शिवराम पिता मुंशी कोरकू उम्र 65 साल
मुंशी पिता ओंकार कोरकू उम्र 68 साल
राजाराम पिता भैयालाल कोरकू उम्र 54 साल
कांतीबाई पिता लाबू कोरकू उम्र 35 साल
मुंगा पिता सीताराम जाति उम्र 70 साल
सदाराम पिता हीरामन कोरकू उम्र 66 साल
शांतूबाई पति हीरामन कोरकू उम्र 60 साल
नत्थू पिता सीताराम कोरकू उम्र 72 साल
मंगलसिंह पिता उमराव कोरकू उम्र 60
हरिराम पिता मोहनलाल कोरकू उम्र 50 साल
तुलसाबाई पति शोभाराम कोरकू उम्र 48 साल निवासी सालईढाना
मालतीबाई पति श्रीराम कोरकू उम्र 42 साल
नन्नीबाई पति सदाराम कोरकू उम्र 68 साल

 

Related Articles

Back to top button