प्रदेश
टी एल एम उप संभाग -उज्जैन अति उच्च दाब लाइनों के उत्कृष्ट संधारण में प्रदेश में अव्वल*: *प्रतिष्ठित डाक्टर एन.टाटाराव मेमोरियल शील्ड की हासिल
पुष्पेंद्र सिंह
जबलपुर १० सितम्बर ;अभी तक; अति उच्च दाब संधारण संकाय के अधीनस्थ प्रदेश के सभी टी एल एम संभागों में वर्ष 2022-23 में कार्य दक्षता के आंकलन के आधार पर टी एल एम उप संभाग उज्जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उज्जैन उप संभाग ने वर्ष भर अति उच्च दाब लाइनों का उत्कृष्ट संधारण करने में सफलता हासिल की। स्काडा कंट्रोल सेंटर, नयागांव जबलपुर में आयोजित समारोह में एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी एवं विशेष अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री पी एस यादव ने अति उच्च दाब संधारण के मुख्य अभियंता श्री एस के गायकवाड एवं सहायक अभियंता टी एल एम उज्जैन श्री कुमार संचिद्रा को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । मुख्य अभियंता श्री एस के गायकवाड़ ने उज्जैन टीम के लाइन अटेंडेंट श्री गेंदालाल सूर्यवंशी को भी प्रबंध संचालक और मुख्य अतिथि से यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मंच पर साथ रखकर टी एल एम के समूचे लाइन स्टाफ को भी सम्मानित होने का अवसर दिया।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी हर वर्ष पूरे मध्यप्रदेश की अति उच्च दाब लाइनों के मेंटेनेंस में उत्कृष्ट रहने के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करती है।