प्रदेश

रैपुरा क्षेत्र में उल्टी दस्त सहित अनेक प्रकार की बीमारीयां फैल रही है जिसको लेकर स्वास्थ विभाग का अमला सक्रिय

दीपक शर्मा

पन्ना ३१ जुलाई ;अभीतक; प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा के मेडिकल आफरीसर डॉक्टर एम एल चौधरी द्वारा स्वास्थ विभाग की टीम के साथ विभिन्न ग्रामो का भ्रमण किया तथा उल्टी दस्त मलेरिया, पीलिया, बुखार सहित अन्य बीमारीयों से पीड़ित मरीजो को आवश्यक स्वास्थ परिक्षण करते हुए दवाए वितरित की है। उन्होने ग्राम डोहली में स्वास्थ शिविर का आयोजन करते हुए मरीजो का स्वास्थ परीक्षण कराया तथा दवाये भी वितरित कराई गई।

उन्होने कहा कि वर्तमान समय मे वर्षात के नये पानी के पीने से अधिक बीमारियां उत्पन्न होती है। इस लिए साफ एवं स्वच्छ पानी का सेवन करें, हो सकें तो उबाल कर पानी पिये जिससे पानी मे होने वाले किटाणू खतम हो जायें। मच्छरो से बचाव करें, तथा शुद्ध एवं गरम भोजन का उपयोग करें। चिकित्सक चौधरी के साथ स्वास्थ विभाग का स्टाप भी शामिल रहा।

Related Articles

Back to top button