प्रदेश
तेलिया टैंक स्थित श्री ऋषियानंद आश्रम पर मनाया गया श्रावणी उपाकर्म
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० ;अगस्त अभी तक ; तेलिया टैंक स्थित श्री ऋषियानंद आश्रम पर श्रावणी उपाकर्म कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिन्होंने पहले से यज्ञोपवीत धारण कर रखा था उनको तथा जिन्होंने पहले कभी यज्ञोपवीत धारण नहीं किया था उन्हें यज्ञोपवीत धारण कराया गया।
इस दौरान बताया कि यज्ञोपवीत धारण करना केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं है बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से इसका वैज्ञानिक महत्व भी है लघुशंका अर्थात पेशाब करते वक्त तथा दीर्घ शंका अर्थात शोच जाते समय दाहिने कान पर यज्ञोपवीत लपेटने से मूतेंद्री और गुदा इंद्री पर जोर नहीं पड़ता ऐसा चिकित्सा शास्त्र में बताया गया है । वैज्ञानिक दृष्टि से सर पर शिखा रखने तथा गले में यज्ञोपवीत धारण करने का बड़ा महत्व बताया गया है।
सूर्य उपासना, गायत्री मंत्र आदि के द्वारा वैदिक विधान से समस्त कर्म किए गए और हवन हुआ । हवन के पश्चात भगवान ऋषियानंद, गंगा मैया, स्वामी ब्रह्मानंद जी, आत्मप्रकाशजी के श्रीविग्रह का आरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया।
समस्त वैदिक विधि विधान आचार्य पंडित कन्हैयालाल पंड्या, नरेंद्र पंड्या द्वारा कराए गए। योग गुरु बंसीलाल टांक, श्यामलाल जोशी, गोपाल गेंदर, कन्हैयालाल सोनी, कन्हैयालाल गोठवाल आदि सम्मिलित हुए।
समस्त वैदिक विधि विधान आचार्य पंडित कन्हैयालाल पंड्या, नरेंद्र पंड्या द्वारा कराए गए। योग गुरु बंसीलाल टांक, श्यामलाल जोशी, गोपाल गेंदर, कन्हैयालाल सोनी, कन्हैयालाल गोठवाल आदि सम्मिलित हुए।