प्रदेश

ऊर्जा मंत्रालय की दो दिवसीय कार्यशाला नई दिल्ली में सम्पन्न, मन्दसौर सहित मध्यप्रदेश के 10 किसानों ने लिया भाग

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १८ जुलाई ;अभी तक;  नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय भारत सरकार तथा एनएसईएफआई, आईसीसी के संयुक्त तत्वाधान में किसानों की आय बढ़ाना और कृषि कार्य में सोलर ऊर्जा के उपयोग की वृद्धि करना विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला व प्रदर्शनी का आयोजन देश की राजधानी नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले सहित उज्जैन, देवास तथा धार आदि जिलो के 10 किसानों का चयन बाएफ लाइव्लीहुड्स के माध्यम से किया गया जिन्होने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए लाभ प्राप्त किया।
                               मन्दसौर जिसमें बाएफ लाइव्लीहुड्स एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के माध्यम से वाडी परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है इसके आशातीत परिणामों के देखते हुए यहां कि प्रोग्रेसिव किसानों का चयन नई दिल्ली के लिये किया गया। आज के परिवेश में कृषि क्षेत्र में सोलर ऊर्जा का महत्व बढ़ता जा रहा है इसको देखते हुए सरकार द्वारा अनुदान पर नई-नई तकनीकों के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है नई दिल्ली जाकर आये गुराडिया नरसिंह के किसान ओमप्रकाश, हतई के सुखदेव तथा ऐरी के दिलीप द्वारा बताया गया कि यह कार्यशाला उनके लिये काफी उपयोगी रही है जिसमें उनके द्वारा विद्युत की बचत करते हुए सोलर सिस्टम के एकबार लागत के माध्यम से अपेक्षानुरुप सिचाई के साथ साथ बहुत सारे कार्याे में उपयोग कर सकते है। उ
                              न्होने बाएफ के अध्यक्ष डा. भरत काकडे तथा समन्वयक मयुर सरोदे, म.प्र. के राज्य प्रमुख पवन पाटीदार, रीजनल इंचार्ज जे.एल.पाटीदार परियोजना अधिकारी आर.जी.गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि दिल्ली जैसी इतनी बड़ी कार्यशाला में उनका चयन कराते हुए प्रतिभाग के लिये मौका देते हुए मन्दसौर जिले का प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान किया।
                                 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दीपक गुप्ता (आईएएस), डायरेक्टर जनरल नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इण्डिया, श्वेता श्रीनिवासन (सेवानिवृत्त), सोलर एनर्जी, सुब्रमण्यम पुलीपाका (सीईओ), सुमन चन्द्र (आईएएस) निदेशक आदि ने उपस्थित होकर अपने अमूल्य अनुभवों को साझा किया तथा देश में कृषि क्षेत्र को सोलर से जोड़ने पर जो दिया गया।

Related Articles

Back to top button