प्रदेश
बालाघाट में की गई घोषणा को किया पूरा, जिले की 3 लाख 56 हजार से अधिक बहनाओ के खातों में आई राशि
आनंद ताम्रकार
बालाघाट 1 मार्च ;अभी तक; मुख्यमंत्री ड़ॉ. मोहन यादव ने बालाघाट नगर में 21 फरवरी को पहली बार आगमन पर पहुँचे थे। उन्होंने इस दौरान महाशिवरात्रि पर्व से पूर्व लाड़ली बहना योजना की पात्र हितग्रहियों के खातों में 1 मार्च को राशि अंतरित करने की घोषणा की थी। उसी अनुरूप उज्जैन में आयोजित विक्रमोत्सव के कार्यक्रम के माध्यम से शुक्रवार को प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनाओ के बैंक खातों में 1576 करोड़ रुपये और लाड़ली लक्ष्मी योजना की 2 लाख 85 हजार के खातों में 85 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की।
महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक वंदना धूमकेतु ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें बालाघाट जिले की 3 लाख 56 हजार 500 बहनाओ के खातों में 1250 रुपये प्रति बहना को अंतरित हुए हुए है। इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना में कक्षा 6 की 3343 लक्ष्मियो को 2000-2000, कक्षा 9 की 4663 को 4000-4000 हजार, कक्षा 11 की 3383 व कक्षा 12 वी लक्ष्मियो को 6000-6000 रुपये अंतरित किये गए।