प्रदेश

कर्मचारी संगठनो ने वन विभाग द्वारा आयोजित संयुक्त परामर्श दात्रि समिति की बैठक का किया बहिस्कार

दीपक शर्मा

पन्ना २३ अगस्त ;अभी तक ;  वनमंडल अधिकारी दक्षिण पन्ना द्वारा आज दिनाक 23.08.2024 को वन मंडल कार्यालय दक्षिण पन्ना में समय 11 बजे से पन्ना टाईगर रिजर्व एवं उत्तर वनमंडल की सयुक्त परामर्श दात्रि बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें म०प्र० वन कर्मचारी संघ पन्ना द्वारा अपने पत्र कं० 12 दिनांक 22.08.2024 से होने वाली पूर्व सयुक्त परामर्श दात्री वैठक के पिछली एजेन्डा 2 वर्ष बीत जाने के उपरान्त पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा पालन प्रतिवेदन नहीं दिया गया एवं न ही उक्त बिंदुओ का निराकरण होने की संघ को कोई सूचना दी गई जब तक पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदनः एवं कर्मचारियो के स्वयत्यो का निराकरण नहीं किया जाता है, तब तक परामर्श दात्रि समिति बैठक का आयोजन न किया जावे जिसमें जिले के समस्त मान्यता प्राप्त संगठनो ने वन कर्मचारी संघ पन्ना के पत्र में सामुहिक समर्थन किया गया है।

उल्लखनीय है कि शासन की मंशानुसार वर्ष में चार बार संयुक्त परामर्श दात्रि की समिति बैठकों का आयोजन किया जाना है, जिसमें कर्मचारियो की समस्याओं का निराकरण किया जा सकें। वर्ष 2022-23 में आयोजित संयुक्त परामर्श दात्रि की बैठक में प्रस्तुत एजेन्डे का निराकरण न कर सयुक्त परामर्श दात्रि की बैठक का आयोजन कर ओपचारिकता निभाई जा रही है। जो शासन नियमो का खुला उल्घन है। जिसके कारण कर्मचारी संधो में आक्रोश व्याप्त है। वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महीप रावत ने कहा कि जब तक पुराने एजेन्डे मे सम्मिलित बिन्दुओ का निराकरण नही किया जायेगा तब तक परामर्श दात्री समिति की बैठक मे कर्मचारी संघठन भाग नही लेगें।

Related Articles

Back to top button