प्रदेश

भू माफिया द्वारा जंगल विभाग की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे का आज हो सकता है सीमांकन रेन्जर की मिली भगत से करोड़ो की जमीन पर बन गई अवैध बाउन्ड्री

दीपक शर्मा

पन्ना  २७ अगस्त ;अभी तक ;  अजयगढ़ तहसील मुख्यालय में स्थित रेन्ज कार्यालय के बगल में जंगल विभाग की करोड़ो की बेश कीमती जमीन पर स्थानीय भू माफियाआें द्वारा बाउन्ड्री बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसमें वन परिक्षेत्राधिकारी अजयगढ़ की भूमिका संदिग्ध है तथा 42/1 खसरा नम्बर जो लगभग 19 हजार फिट शासकीय जमीन है। उसको भूमाफियाओं द्वारा हड़पने का प्रयास किया गया है। विगत एक माह पूर्व उसी जमीन पर वन विभाग द्वारा अजयगढ अनुविभाग स्तर के अधिकारीयों की उपस्थिती में वृक्षा रोपण भी कराया गया था। लेकिन उसके लगभग एक माह बाद ऐसा किया हुआ कि उक्त जमीन पर स्थानीय भूमाफियाओं द्वारा बाउन्ड्री बनाकर कब्जा किया जा रहा है।

उक्त मामला उजागर होने पर वनमंडलाधिकारी द्वारा जांच के आदेश दिये गये है। तथा वन विभाग के एसडीओं सहित तहसीलदार एवं राजस्व अमला की टीम द्वारा संयुक्त सीमांकन किया जाना है। आंगे देखना है। संयुक्त सीमांकन में क्या निर्णय सामने आता है। इस प्रकार अजयगढ तहसील मुख्यालय में स्थीत अन्य शासकीय जमीनो पर भी स्थानीय अधिकारीयों की मिली भगत से भू माफियाओं द्वारा कब्जा करके करोड़ो में बेंचा जा रहा है।

इनका कहना हैः-

वन विभाग से सीमांकन कराने के लिए पत्र प्राप्त हुआ है, इस लिए संबंधित जमीन पर सीमांकन हमारे द्वारा जल्द करा दिया जायेगा, उक्त जमीन किसकी है यह डिटेल में फारेस्ट वाले बता पायेगें।
सुरेन्द्र अहिरवार तहसीलदार अजयगढ

Related Articles

Back to top button