प्रदेश

विद्युत कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र होगा- विद्युत फेडरेशन

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर ८ जून ;अभी तक;  म. प्र.विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन वृत मंदसौर की बैठक आज अधीक्षण यंत्री श्री सुधीर आचार्य के साथ संपन्न हुई।बैठक में निम्न समस्याओं पर चर्चा कर सकारात्मक निर्णय लिए गए।
                              प्रत्येक तिमाही में विद्युत फेडरेशन के साथ डिवीजन एवं वृत्त स्तर पर बैठक ली जाएगी।कंप्यूटर ऑपरेटर एवं ओवरहेड तार मिस्त्री को कुशल श्रमिक का वेतन भुगतान किया जावे। ओवर हेड पास श्रमिक को जोखिम भत्ता भुगतान किया जावे। ग्रिड ऑपरेटर एवं ओवरहेड पास श्रमिक को लाइन परमिट हेतु अधिकृत किया जावे।संविदा कर्मियों को अनुभव के आधार पर 33 केवी लाइन परमिट हेतु अधिकृत किया जावे।सेवानिवृत कर्मी के बदले उसी माह आउटसोर्स कर्मी रखा जावे।अधिकारी वर्ग के समान तृतीय श्रेणी/ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी करंट चार्ज देकर पदनाम परिवर्तित किया जावे।वितरण केन्द्र पर कार्यालय सहायक के पद रिक्त होने पर टीए के नाम आईडी पासवर्ड जारी कर उपयोग करने पर तुरंत रोक लगाई जाए। उपकेंद्रों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था,पीने का पानी,शौचालय की व्यवस्था, एबी स्विच, आइसोलेटर के स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई।वितरण केन्द्र पर चपरासी के बदले आउटसोर्स लेबर रखे जावे।वितरण केंद्र /उपकेंद्र पर फर्नीचर की व्यवस्था की जावे,लाइन कर्मचारियों को समुचित मात्रा में सुरक्षा उपकरण,रेनकोट, गम बूट,वर्दी का कपड़ा, एवं सीढ़ियां उपलब्ध कराई जाए।बढ़ते लाइन नेटवर्क, एवं उपभोक्ता को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की संख्या बड़ाई जावे।संविदा कर्मियों का पूर्व में एनपीएस कटा हुआ है उसका स्टेटस बताया जावे।जनवरी 2023 में आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान निष्कासित कर्मचारियों का निराकरण शीघ्र किया जावे। परीक्षण सहायक से पद के अनुरूप कार्य लिया जावे।संविदा कर्मियों से वसूले गए एडिशनल वेजेस के बदले वैकल्पिक अवकाश दिया जावे।लाइन कर्मचारियों को आधुनिक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।विभागीय कर्मचारियों को 304ए  मे दर्ज प्रकरण में विधिक सहायता दी जाए।बेहतर एवं त्वरित उपभोक्ता सेवा हेतु टाउन डीसी में हाइड्रोलिक जीप प्रदान की जावे।लंबित विभागीय जांच,/ कारण बताओ सूचना पत्र,/ मर्सी अपील का निराकरण समय सीमा में किया जावे सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को इसी माह परिचय पत्र प्रदान किए जावेंगे।सभी बिंदुओं पर सहानुभूति पूर्वक चर्चा कर निर्णय लिए गए।
                                    बैठक में जोनल सचिव श्री डी एस चंद्रावत, श्री जावेद हुसैन बाबर मल्हारगढ़, श्री महेंद्र सोनी गरोठ,श्रीं अरुण राठौर,श्री नरेंद्र राव नवले,श्री दिलीप शर्मा,श्री शंकर खरे, श्री तेजमल साधु,श्री सुनील सोलंकी,श्री सुरेश श्रीवास्तव,श्री कमलेश आर्य,श्री भूपेंद्र कारपेंटर, श्री शब्बीर हुसैन,एवं कंपनी प्रबंधन की ओर से श्री पृथ्वीराज माथुर एच आर मैनेजर तथा श्री उम्मेद सिंह चौहान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button