विद्यासागर गुरुदेव का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया
महावीर अग्रवाल
मंदसौरं ३० अक्टूबर ;अभी तक; शरद पूर्णिमा को आचार्य श्री 108 गुरूवर विद्यासागर जी महाराज जी के 77वे एक म गणिणी आर्यिकारत्न 105 गयानमति माताजी के अवतरण दिवस पर श्री दिगंबर जैन विशुद्ध वर्धिनी महिला मंडल एवम श्री दिगंबर जैन महिला परिषद शाखा मंदसौर द्वारा श्री 1008 चन्द्रप्रभु जिनालय नाकोडा नगर मे भक्ति पूर्वक संगीतमय पूजन का आयोजन किया गया ।आचार्य श्री विद्यासागर गुरुदेव की अष्ट द्रव्य से पुजन की ग ई। समाज के सभी महिला पुरूष ने भाग लिया ।
महिला परिषद मंदसौर की अध्यक्ष श्रीमति किरण महावीर रावका एवम विशुद्ध वर्धिनी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर गुरुदेव को छह रसो का त्याग है एवम दीक्षा केबाद से ही चटाई का त्याग है। अभी वर्तमान मे ढोंगरगड (छत्तीसगड) मे विराजमान हे । एवम ग्यानी माताजी अयोग्य (उ.प) मे विराजमान है। पूजन मे चंदनबाला गांधी, संतोष सेठी, शकुन्तला पहाडिया, मधु गांधी, रंजना जैन, ज्योति बड़जात्या, सीमा बड़जात्या, कलपना जैन, विनिता मेहता, संगीता गोधा, मंजु मादावत, नाजुक गांधी, लता बाकलीवाल, टीला पाटनी, शारदा पंचोली, पुष्पा विनायका, कुसुम बाकलीवाल, मैना रावका, ममता मेहता, गोपी अग्रवाल, पं विजय कुमार गांधी, जयकुमार बड़जात्या, अरविन्द मेहता, अभय मादावत, नंदकुमार अग्रवाल, महावीर रावका, मुकेश जैन, सुरेश पांड्या, आदेश गर्ग, वर्षा जैन, चंदा जैन, नगरी वाला, डा मनसुख गाधी के सी जैन विजेंद्र सेठीआदि समाज जन शामिल हुए।