प्रदेश
नवाचारों के चलते विद्यार्थियों द्वारा निर्मित जीव विज्ञान प्रयोगशाला
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ अक्टूबर ;अभी तक; जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज ने शासकीय बालक उमावि क्रमांक 2 मंदसौर में जीव विज्ञान प्रयोगशाला का अवलोकन कर विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए छात्रों के द्वारा बनाए हुए अनेकों प्रभावी मॉडल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा प्रयोगशाला को जिले की सर्वश्रेष्ठ जीव विज्ञान प्रयोगशाला बताते हुए कहा कि यहां बैठकर छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है और विषय के प्रति रुचि जागृत होती है साथ ही नवाचारों को करने की प्रेरणा मिलती है बच्चों के द्वारा और शिक्षकों के द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है ।
विद्यालय के प्राचार्य धर्मपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी बहुत प्रतिभावान है उन्हें आवश्यकता हैं अवसर और उचित मार्गदर्शन की जो कि जीव विज्ञान प्रभारी श्रीमती कीर्ति सक्सेना के माध्यम से विद्यार्थियों को सतत रूप से देकर जीव विज्ञान को कैसे सरल और रोचक तरीकों से पढ़ाया जाए इस पर प्रयास किया जा रहा है।