प्रदेश

व्यक्तित्व विकास शिविर के प्रशिक्षणार्थियों ने शिवना शुद्धिकरण में सहभागिता की, 1 ट्राली से अधिक कचरा बाहर निकाला

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १० जून ;अभी तक;  गायत्री परिवार मंदसौर द्वारा चलाए जा रहे व्यक्तित्व विकास शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आज मां शिवना शुद्धिकरण अभियान में अपनी सहभागिता की गई ।

                     गायत्री परिवार मंदसौर के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री पवन गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में सभी क्षेत्रों में व्यक्ति के व्यक्तित्व और उसकी आत्मशक्ति की आवश्यकता दिखाई देती है ऐसे में विद्यार्थियों के लिए समाज में और प्रतियोगी परीक्षाओं में व्यक्तित्व का बहुत महत्व होता है  इसलिए  व्यक्तित्व विकास शिविर में विद्यार्थियों ने व्यक्तित्व के विकास के कई आयामों को सिखा है।

शिविर के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षार्थियों के मन में यह अभिलाषा जागृत हुई कि हम भी गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे सतत शिवना शुद्धि अभियान में अपनी सहभागिता करेंगे। इसी क्रम में आज सभी प्रशिक्षणार्थियों ने मां शिवना के घाट पर पहुंचकर शिवना शुद्धिकरण अभियान में अपनी सहभागिता की।

सहभागीता करने वालों में प्रज्ञा पाटीदार, दीक्षा गुप्ता, राजपाल, मयंक पाटीदार, आयुष पाटीदार, दीपक राठौर, गुणवंत पाटीदार, कुलदीप परिहार, प्रद्युम्न बैरागी, भावेश, अजय परिहार   विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर नियमित रूप से शिवना शुद्धिकरण में जुड़े हुए सदस्यों में रमेश सोनी, कैलाश शर्मा, योगेश सिंह सोम, पवन राठौर, हेमंत कुमार, उमेश पाटीदार  दिव्यांश शर्मा, हार्दिक पाटीदार, अर्पित और कृष्णपाल आप सभी ने भी शिवना शुद्धिकरण अभियान में भाग लेकर लगभग 1 ट्राली से अधिक कचरा बाहर निकाला।

गायत्री परिवार में समयदानी जितेंद्र आवलखेड़ा वाले एवं संजीत की गौशाला की प्रभारी शांति बहन का मार्गदर्शन भी विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ। यह जानकारी योगेश सिंह सोम ने दी।

Related Articles

Back to top button