प्रदेश
कालाखेत अतिक्रमण कि समस्या को लेकर कलेक्टर से की मुलाकात – विपिन जैन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २१ अगस्त ;अभी तक ; मंदसौर स्थित कालाखेत शॉपिंग कांपलेक्स और मैदान पर साठिया समुदाय द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर विधायक विपिन जैन द्वारा नवागत कलेक्टर अदिति गर्ग से मुलाकात की गई जैन ने मंदसौर स्थित कालाखेत शॉपिंग कांप्लेक्स और आसपास के स्थानो पर वर्षों से कब्जा जमाए साठिया समुदाय के लोगों से शासकीय संपत्ति को मुक्त कराने हेतु विस्तृत चर्चा की है वर्तमान में साठीया समाज द्वारा 23 से अधिक दुकानों पर कब्जा किया गया है और इन दुकानों की वर्तमान अनुमानित मूल्य 7 करोड रुपए के आसपास है अवैध कब्जे के कारण आसपास के रहवासी और व्यापारी गण काफी परेशान है कब्जे के कारण क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है और क्षेत्र में होने वाले कई विकास कार्य अवैध कब्जे के कारण रुके हुए हैं जैन द्वारा मांग की गई है कि इन्हें शासन की योजना अंतर्गत आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास दिए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर इन्हें पुनर्स्थापित किये जाने का अनुरोध किया है कलेक्टर अदिति गर्ग द्वारा आश्वस्त किया गया है कि शीघ्र ही संबंध में न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी
चर्चा के दौरान शिवाना शुद्धिकरण परियोजना की समीक्षा किए जाने, पशुपतिनाथ लोक योजना की कार्य में तीव्रता लाये जाने, शहर की स्वच्छता हेतु लगातार मॉनिटरिंग करने, मंदसौर ट्रैफिक व्यवस्था का सुचारू संचालन और जिला चिकित्सालय मंदसौर में आवश्यक व्यवस्थाओ के लिए विस्तृत चर्चा की गई है कलेक्टर अदिति गर्ग द्वारा कहा गया है कि शीघ्र ही आगामी दोनों में आवश्यक बैठक कर सभी बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए जाएंगे.