प्रदेश

विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को सर्वोच्च प्रार्थमिकता से ले- श्री जैन

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर ११ जून ;अभी तक;  जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व पात्र मतदाताओं के नाम जोडने एवं अपात्र एवं बोगस मतदाताओं के नाम हटाने संबंधी कार्यवाही होना है।
                            श्री जैन ने बताया कि 25 मई से 23 जून तक निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करने का कार्य करेगें। इस कार्य के तहत नामावली में शामिल नामो की शुध्दीकरण एवं सुधार का कार्य किया जायेगा। 2 अगस्त को जिले के सभी मतदान केन्द्रो पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा, इसके उपरांत 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने एवं संशोधन के लिये आवेदन लिये जायेगे। 22 सितम्बर को प्राप्त आवेदनो का निराकरण करने के बाद 4 अक्टोबर को फाईनल मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने मंदसौर जिले के समस्त ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षो, मंडलम, सेक्टर एवं बीएलए पदाधिकारियो को उक्त कार्यक्रम के तहत कार्य करने के निर्देश देते हुये निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त बीएलओ से विशेष रूप से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button