प्रदेश

फार्मासिस्ट संगठन ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

दीपक शर्मा

पन्ना २५ सितम्बर ;अभी तक ;  मध्य प्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई पन्ना के तत्वाधान में शहर के स्थानीय होटल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस. के. त्रिपाठी तथा विशिष्ठ अतिथियों में बीएमओ देवेन्द्रनगर डॉ. अभिषेक जैन, डी. टी. हॉस्पिटल के डॉ सुरेंद्र कुमार और डॉ आमिर मसूद और औषधि निरीक्षक शिवानी गुप्ता जिला चिकित्सालय पन्ना के फार्मासिस्ट राजेश तिवारी, विनीत अग्निहोत्री प्रियंका ठाकुर, और मो. कलीम सहित शहर के पत्रकारगण मनीष मिश्रा, शिवकिशोर पाण्डेय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.एस. के. त्रिपाठी तथा अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती तथा भगवान धन्वतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते हुए किया गया अतिथियों का स्वागत फार्मसिस्ट संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा, मीडिया प्रभारी मनीष पाठक, उपाध्यक्ष दीपक तिवारी, मेडिकल विंग प्रभारी मस्तराम राजपूत संगठन मंत्री प्रवीण कुशवाहा, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र तिवारी, सचिव हरि सिंह पटेल और नगर अध्यक्ष यजुबेंन्द्र सिंह आदि ने किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. त्रिपाठी उपस्थित सभी फार्मासिस्ट को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा गया है कि चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका है। फार्मासिस्ट चिकित्सीय सेवाओं एक महत्वपूर्ण कडी है। एक फार्मासिस्ट लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन करता है। डॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि दवाओं के निर्माण से लेकर मरीजों तक जो दवा पहुँचती है उसमें फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों द्वारा भी अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम में एम पी पी ए पन्ना इकाई के सक्रिय सदस्य बिंदु कुशवाहा, हरिओम सोनी, हरिसा पिपले, प्रतुस खरे, उमेश कुशवाहा, आदित्य सिंघई सहित समस्त फार्मासिस्ट मौजूद रहेद्यकार्यक्रम के अंत में दीपक तिवारी ने आभार प्रकट करते हुए सभी के प्रति धन्यावाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button