प्रदेश
पश्चिमी जोन अन्तर्वाहिनी/अन्तर्जिला खेलकूद प्रतियोगिता में जिला नीमच को मिला द्वितीय स्थान –
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० जुलाई ;अभी तक; नीमच पुलिस टीम ने पश्चिमी जोन की अन्तर्वाहिनी/अन्तर्जिला खेलकूद प्रतियोगिता जिला धार में दिनांक 23.07.2024 से 27.07.2024 तक सम्पन्न हुई।
उक्त प्रतियोगिता में इन्दौर एवं उज्जैन झोन के समस्त जिलों की पुलिस टीमों द्वारा भाग लिया गया। जिला नीमच से उक्त प्रतियोगिता में उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सौलंकी के नेतृत्व में 16 सदस्यीय पुलिस टीम क्रमशः प्रआर. राजेश परमार, आर. राकेश मीणा, आर. मधुसुदन दास, आर. कृष्णगोपाल, आर. सुनिल डिंडोर, आर. राकेश कटारिया, आर. विनोद कुमार भाटी, मप्रआर. फिरोज बी, मप्रआर प्रिती कंडारा, मआर. शिवांगी गौड़, मआर. रिंकु चौहान, मआर. पुजा कटारा, मआर. धापु डांगी, मआर. सोना धाकड़, मआर. किरण पंवार एवं आर. चालक धिरेन्द्र ओझा द्वारा उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया गया था।
पश्चिमी जोन की उक्त अन्तर्वाहिनी/अन्तर्जिला खेलकूद प्रतियोगिता में मप्रआर प्रिती कंडारा द्वारा भाला फेंक में स्वर्ण पदक, एवं चक्का फेंक में कास्य पदक, मप्रआर फिरोज बी द्वारा गोला फेंक में स्वर्ण पदक एवं हेमर थ्रो में रजत पदक, मआर सोना धाकड़ द्वारा 200 एवं 400 मीटर फर्राटा दौड़ में रजत पदक, 100 मीटर फर्राटा दौड़ में कास्य पदक, मआर. किरण पंवार द्वारा 1500 मीटर दौड़ में कास्य पदक, मआर धापु डांगी द्वारा लम्बी कुद एवं ट्रिपल जम्प में कास्य पदक, कबडडी टीम द्वारा रजत पदक प्राप्त करने पर टीम के सभी 07 खिलाडियों को रजत पदक एवं उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सौलंकी को टीम प्रबंधन में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इस प्रकार 03 स्वर्ण, 10 रजत एवं 05 कास्य सहित कुल 18 पदक प्राप्त कर जिला नीमच की पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।
जिला नीमच की पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह भदौरिया द्वारा बधाई दी गई।