प्रदेश
भूमाफिया वेदांत गनेड़ीवाल से रॉयल्टी वसूली के लिए हिन्दू युवा वाहिनी ने सौंपा ज्ञापन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ८ जुलाई ;अभी तक; हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत एवं जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह गेहलोद के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में एक ज्ञापन कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के नाम सौंपा गया।
तेलिया तालाब डूब क्षेत्र में सर्वे नंबर 123,124 कि भूमि पर कॉलोनी काटने के लिए भराव कर रहे भूमाफिया वेदांत गनेड़ीवाल द्वारा खनिज विभाग को बिना रॉयल्टी चुकाए सैकड़ो डंपर मिट्टी डाली जा रही है। जिस भूमि पर मिट्टी का भराव किया जा रहा है उस जगह बारिश में सात से आठ फीट पानी भरा रहता है। मिट्टी डालकर तालाब कि डूब कि भूमि पर कॉलोनी काटी जा रही है। जबकि उक्त सर्वे नंबर आज भी डूब क्षेत्र में आता है, लेकिन मास्टर प्लान का हवाला देकर मास्टर प्लान लागू होने के पूर्व ही डूब क्षेत्र में कॉलोनी काटी जा रही है। खनिज विभाग लगभग दो करोड़ रुपए से ज्यादा कि पेनल्टी कर सकता है। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत ने चेतावनी दी कि दो दिन में खनिज विभाग ने वेदांत गनेड़ीवाल पर कार्रवाई कर पेनल्टी नहीं लगाई तो हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।