मयंक शर्मा
खंडवा १८ अगस्त ;अभी तक; गुरुवार-शुक्रवार की रात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। घटना में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई।
ृ एस पी सत्येन्द्र शुक्ला ने बताया कि हादसा जिले कि पुनासा ब्लाक के ग्राम दौलतपुरा फाटे के पास हुआ। सभी मृतक खरगोन के कसरावद के रहने वाले हैं। उन्होने बताया कि प्रारभिाक तोेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेर में मृतकों में भारत पिता चिंताराम (40)निवासी ग्राम कांकरिया, मनीष पिता ताराचंद वर्मा निवासी ग्राम गोगावां, पुखराज पिता चरणदास नामदेव निवासी गोगावां, व आदित्य पिता अमित शर्मा (ि25) नवासी कसरावद सहित एक अन्य है।
घटना यहां से 60 किूी दूर सनावद रोड पर दौलतपुरा फ़ाटे के पास की है। हादसा रात्री करीब दो बजे का है।मृत े पांचों युवक खरगौन जिले के कसरावद तहसील के रहने वाले थे। । व्यवसायिक कार्य के सिलसिले में गुरुवार को पुनासा आए थे। रात में लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना में कार बुरी तरह पिचकने से शवों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पुनासा चैकी अंतर्गत कार क्रमांक एमपी 09 डब्लूजी 0293 सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। कार में पांच युवक सवार थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को रात में पुनासा अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार सुबह युवकों के परि जनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शवों को कसरावद रवाना कर दिया गया है। पुनासा पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Post your comments