महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ सितम्बर ;अभी तक; दिनांक 16.09.2023 को रतलाम मंडल के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशन के मध्य गाड़ी संख्या 12494 निजामुद्दीन-मिरज दर्शन एक्सप्रेस के डिरेलमेंट के चलते प्रभावित ट्रेनें – रतलाम स्टेशन पर देरी से
1 19339 दाहोद भोपाल एक्स प्रेस 01.05 घंटे
2 19037 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी एक्स प्रेस 02.58 घटे
3 22209 मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली् एक्सप्रेस 04.02 घंटे
4 20941 बान्द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्समप्रेस 03.02 घंटे
5 19019 बान्द्रा टर्मिनस देहरादून एक्सप्रेस 01.20 घंटे
6 12472 श्रीमाता वैष्णोंदेवी कटड़ा बान्द्रा टर्मिनस एक्स . 03.12 घंटे
7 22634 हजरत निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस 03.07 घंटे
8 09382 रतलाम दाहोद मेमू 02.10 घंटे(बामनिया से दाहोद के मध्य निरस्तम)
9 19020 हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 01.50 घंटे
निरस्त ट्रेने:
1. 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09350 दाहोद आनंद मेमू स्पेशल
2. 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09358 रतलाम दाहोद मेमू स्पेसशल
3. 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09383 रतलाम उज्जैन मेमू स्पे शल
4. 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09381 दाहोद रतलाम मेमू स्पेशल
5. 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09357 दाहोद रतलाम मेमू स्पेशल
शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेने:
1. 16 सितम्बर, 2023 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09382 रतलाम दाहोद मेमू स्पेशल बामनिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया तथा बामनिया से दाहोद के मध्यद निरस्त ।
2. 16 सितम्ब र, 2023 को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19820 कोटा वडोदरा एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट तथा रतलाम से वडोदरा के मध्य निरस्त।
3. 16 सितम्बर, 2023 को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट तथा नागदा से दाहोद के मध्य निरस्त
4. 17 सितम्बर, 2023 को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस, नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।
बजे रतलाम – गोधरा के मध्य प्रभावित अप लाइन को भी रिस्टोर कर लिया गया है।