ट्रेनों को डायवर्ट किया गया

6:17 pm or September 17, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ सितम्बर ;अभी तक;  लगातार भारी बारिश के कारण रतलाम मंडल के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्‍टेशनों के मध्‍य किलोमीटर 597/25-35 पर ट्रैक पैरामीटर में लगातार बदलाव के कारण अप ट्रैक को सस्‍पेंड किया गया है जिसके कारण निम्न ट्रेनों को   डाईवर्ट किया गया है।
                   1.        16 सितम्‍बर, 2023 को गांधीधाम से चली गाड़ी संख्‍या गांधीधाम हावड़ा एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-नागदा
2.       16 सितम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चली गाड़ी संख्‍या 19019 बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-गेरतपुर-अहमदाबाद-पालनपुर-बांदीकुई-भरतपुर-मथुरा
3.       15 सितम्‍बर, 2023 को तिरूवनंतपुरम सेंट्रल से चली गाड़ी संख्‍या 22853 तिरूवनंतपुरम निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस भेस्‍तान-नंदुरबार-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-ग्‍वालियर-आगराकैंट-पलवल
4.       16 सितम्‍बर, 2023 को पटना से चलने गाड़ी संख्‍या 12948 पटना अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया छायापुरी-वडोदरा-आनंद