मोहम्मद सईद
शहडोल, 18 सितंबर अभीतक। यदि आप आगामी दिनों ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अनेकों ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है। ट्रेनों को रद्द करने के पीछे रेलवे ने न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य करने को कारण बताया है। अधो संरचना के नाम ट्रेनों को निरस्त करने के रेलवे के इस निर्णय पर यात्रियों द्वारा सवालिया निशान भी लगाया जा रहा है। यात्रियों का कहना है की ट्रेनों को रद्द कर माल गाड़ियों को अनवरत चलाना समझ से परे है।

मंडल कार्यालय बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस व 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस, 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर–इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस और 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
जानकारी के अनुसार 03 अक्टूबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल, 05 अक्टूबर को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल, 02 अक्टूबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस,न03 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस, 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।
इसके अलावा 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, 27 व 29 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 29 सितम्बर व 01 अक्टूबर को नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 01 व 03 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस, 02 व 04 अक्टूबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस, 28 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और 30 सितम्बर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग को भी परिवर्तित किया है। 01 अक्टूबर को पुरी से चलने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी। इसी तरह 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से, 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया मार्ग से, 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया मार्ग से और 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी।
लोकल यात्रियों की मेमू ट्रेन भी इसमें प्रभावित हुई है।
जानकारी के अनुसार 21 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल झलवारा स्टेशन में समाप्त व प्रारंभ होगी। मेमू ट्रेन झलवारा-कटनी-झलवारा के मध्य रद्द रहेगी।