मोहम्मद सईद
शहडोल, 12 अगस्त ; अभी तक ; नगर पालिका परिषद धनपुरी ने विगत 8 अगस्त को अपना 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिया। नगर पालिका परिषद धनपुरी की अध्यक्ष श्रीमती रविंद्र कौर छावड़ा ने 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर अभीतक से विशेष चर्चा के दौरान बताया कि इस 1 वर्ष में धनपुरी नगर की बुनियादी समस्याओं सड़क, जल प्रदाय, पाइप लाइन विस्तार, बिजली और नाली निर्माण की ओर प्रमुखता से कार्य किया गया है।

बस स्टैंड का होगा निर्माण

स्विमिंग पूल की मिलेगी सौगात

स्टेडियम में दिन-रात का हो सकेगा मैच
अध्यक्ष श्रीमती छावड़ा ने बताया कि धनपुरी नगर में खेल की सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए उच्च स्तरीय स्टेडियम का निर्माण कराया जाना भी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस उच्च स्तरीय स्टेडियम में फुटबॉल और बास्केटबॉल सहित कई और खेल खेलने की सुविधा रहेगी उन्होंने बताया कि इसका निर्माण इस तरह से कराया जाएगा की इसमें दिन व रात का मैच भी आयोजित हो सके उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कई और निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है जो निश्चित ही लोगों के लिए सुविधाजनक और उपयोगी होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड क्रमांक 2 और 20 में पार्क का निर्माण और ज्वालामुखी तालाब व खेरमाता तालाब के सामने छोटी तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाना भी प्रस्तावित है।
Post your comments