विवाह सम्मेलन के नाम पर अवैध वसूली के आरोप मे पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

9:22 pm or June 7, 2023

दीपक शर्मा

पन्ना ७ जून ;अभी तक; पंजीकृत भरभूंजा, भोजवाल, भूर्जी समाज संगठन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कुछ तथाकथित लोग निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के नाम पर लुभावने पंपलेट छपवा कर पन्ना सहित अन्य जिलों में लाखों की अवैध वसूली कर रहे हैं। यह लोग प्रत्येक जोड़े को 51 हजार रुपए नगद और दहेज सामग्री देने की बात कहकर समाज के भोले भाले लोगों से चंदा वसूल रहे हैं। धीरज गुप्ता ने बताया कि अवैध वसूली के इस खेल में दीपक गुप्ता निवासी सतना, जिला पंचायत सदस्य दिनेश भुर्जी निवासी सिंहपुर, विद्युत ठेकेदार सतीश गुप्ता निवासी पन्ना, जयकुमार भुर्जी अजयगढ़, कामता प्रसाद भुर्जी नमस्ता सहित लगभग 15 लोग शामिल हैं जिनमें कुछ शासकीय कर्मचारी भी हैं। यह लोग लाखों की अवैध वसूली करते हैं और कुछ पैसा खर्च कर एक बड़ी रकम का बंदरबांट कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल लगभग 12 लाख की वसूली की गई है, पंजीकृत संगठन के द्वारा अपील की गई है कि समाज के लोग ऐसे लोगों से सावधान रहें।

इनका कहना हैः-

जबकी उक्त मामले मे जिन लोगो पर आरोप लगाया गया है उन लोगो का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है। हम लोग निःशुल्क रूप से सामुहिक विवाह सम्मेलन करा रहें है।
जिला पंचायत सदस्य दिनेष भुर्जी, सतोष गुप्ता

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *