प्रदेश

जेएसजी मेन मंदसौर के कर्तव्य वर्ष के तहत की 260 सदस्यीय विशाल यादगार धार्मिक तीर्थ यात्रा सआनन्द सम्पन्न

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर एक अप्रैल ;अभी तक;  जैन सोश्यल ग्रुप (मेन) मंदसौर की 260 सदस्यीय विशाल यादगार धार्मिक तीर्थ यात्रा सआनन्द सम्पन्न हुई। तीर्थ यात्रा संघ ने श्री नाकोड़ा तीर्थ, श्री जीरावाला पार्श्वनाथ, श्री भाण्डवपुर, श्री जीवदया मैत्रीधाम पावापुरी, श्री नाथद्वारा व श्री सांवलियाजी में पूजा अर्चना की।
तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा संघ को नईआबादी आराधना भवन के समीप प्रांगण में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री विपिन जैन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, जेएसजी फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री हेमन्त जैन, म.प्र. रीजन सचिव श्री मुकेश धोका ने विदाई दी। संघ मित्र मण्डल ने सभी तीर्थ यात्रियों को मालाओं से व संघपति तथा अतिथियों का माला व शाल, श्रीफल भेंटकर बहुमान किया।
ग्रुप के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने बताया कि जेएसजी तीर्थ यात्री संघ ने श्री नाकोड़ा महातीर्थ में बैण्डबाजों के साथ छाप, चांदी का छत्र तथा अष्टप्रकारी पूजा के सामान के साथ वरघोड़े के रूप में श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ मंदिर पहुंचकर श्रीजी को छाप अर्पित की। वरघोड़े में संघपतिगण श्री सुजानमल लोढ़ा, श्री राजेन्द्र कोठारी, श्री शांतिलाल लोढ़ा, श्री निर्मल सुराणा, श्री नरेन्द्र चौधरी, श्री लक्ष्मीलाल शैलेन्द्रकुमार भण्डारी, श्री सुशील तरवेचा, श्री कमल कच्छारा तथा श्री धीरज कांकरिया परिवार सिर पर थाल में धार्मिक उपकरण तथा पूजा सामग्री लेकर मंदिर पहुंचे। भगवान की पूजा अर्चना व आरती के पश्चात् रात्रि में ग्रुप परिवार द्वारा आयोजित श्री नाकोड़ा दरबार में श्री किशन गोयल एण्ड पार्टी ने भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी। भक्ति संगीत में तीर्थयात्री भाव विभोर हो गए।
तीर्थ यात्रा संघ ने दूसरे दिन अरावली की तलहटी में बसे जग जयवंत तीर्थ श्री जीरावला पार्श्वनाथ की पूजा अर्चना की। संघ यात्री नासिक ढोल की थाप पर हर्ष विभोर होकर नाचते गाते छाप लेकर श्री जीरावला पार्श्वनाथ मंदिर पहुंचे जहां श्रीजी को धार्मिक उपकरण, चांदी छत्र, नैवेद्य, अष्टप्रकारी पूजन सामग्री, मिष्ठान, फल, धूप, दीप फूल समर्पित किए गए। जीरावला पार्श्वनाथ में संगीतकार श्री चिन्द्रेशभाई शाह की भजन संध्या में तीर्थ यात्री झूम उठे।
यात्रा संघ ने भुण्डवा स्थित श्री भाण्डवपुर तीर्थ पहुंचकर दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरिश्वरजी महाराज द्वारा जीर्णाद्धारित तीर्थ में भगवान श्री महावीर स्वामी की पूजा-अर्चना व चैत्यवंदन के पश्चात् लोकसंत श्री जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज के समाधि मंदिर में पूजा की। यात्रा संघ आबू पर्वत की तलहटी में बसे जीवदया मैत्री धाम श्री नई पावापुरी तीर्थ पहुंचकर जलमंदिर में विराजित भगवान श्री पार्श्वनाथ की भक्ति की। नई पावापुरी गौशाला में ग्रुप के सेवा कर्तव्य के तहत जीवदया प्रकल्प के तहत गाय को लड्डू, गुड़, हरी घास का आहार भी तीर्थ यात्री संघ की ओर से किया गया। तीर्थ यात्रियों ने नाथद्वारा पहुंचकर श्रीनाथजी के दर्शनोपरांत मिराज ग्रुप द्वारा विकसित श्री विश्वास स्वरूपम का भ्रमण किया जहां भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष थ्री डी लाइट एण्ड साउण्ड कार्यक्रम को यात्रियों ने निहारा। श्री सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन का भी लाभ लिया।
गु्रप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने बताया कि कर्तव्य वर्ष 2023-24 में आयोजित ग्रुप की इस धार्मिक यात्रा का सभी यात्रियों ने लाभ व आनन्द लिया तथा यात्रा ग्रुप के दम्पत्ति सदस्यों के लिये पूर्णतः निःशुल्क रखी गई। साथ ही यात्रियों को लाभार्थी गांधी हर्बल के सहयोग से यात्रियों को नाकोड़ा भेरूजी के चांदी के सिक्के प्रदान किये।  साथ ही अनेक धर्मावलम्बियों ने भी यात्रा में सहयोग प्रदान किया। जिनका ग्रुप द्वारा बहुमान किया गया। आपने ने बताया कि ग्रुप ने पूर्व में भी कर्तव्य वर्ष के तहत द्वारा माता-पिता चरण वंदना का आयोजन किया जिसे सभी ने सराहा था। यात्रा में ग्रुप संरक्षक विजय सुराणा, संयोजक संजय लोढ़ा एवं अधिकतर पूर्व अध्यक्षगण, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्यगण दम्पत्ति यात्रा के सहभागी बने। सकुशल यात्रा सम्पन्न होने पर सभी का ग्रुप सचिव नरेन्द्र चौधरी ने आभार व्यक्त किया।
विपिन जैन को सदस्यता- कार्यक्रम में विधायक श्री विपिन जैन तथा धर्मसहायिका श्रीमती सोनाली जैन को जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर की सदस्यता प्रदान की गई। फेडरेशन उपाध्यक्ष श्री हेमंत जैन व रीजन सचिव श्री मुकेश धोका ने श्री विपिन जैन का जेएसजी पीन लगाकर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button