पी. जी. कॉलेज में युवा-उत्सव का हुआ समापन

8:10 pm or September 16, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ सितम्बर ;अभी तक;  महाविद्यालय स्तरीय युवा-उत्सव के समापन दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने में युवा-उत्सव की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस अवसर पर युवा-उत्सव प्रभारी डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि त्रि-दिवसीय युवा-उत्सव में 22 विधाओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अत्यन्त उत्साह से सहभागिता की। प्रत्येक विधा से विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।
                       तृतीय दिवस एकल नृत्य (षास्त्रीय) में चंचल कुमावत- प्रथम, नीलाक्षी देवड़ा, द्वितीय तथा शैफाली सोमानी तृतीय स्थान पर रहे । मिमिक्री में राधिका बैरागी ने- प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्किट में रविराज शर्मा एवं उनके समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकलवादन (नान परकुषन) में देवांष एवं एकल वादन (परकुषन) में अविबरेडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकांकी में मधुबाला एवं उनके साथी प्रथम स्थान पर रहे।
                           एकल गायन शास्त्रीय में लोकेष गंधर्व प्रथम] यतेन्द्र भाटी द्वितीय व देवांषु मालवीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह गायन (भारतीय) में पायल दमामी, राधिका कुमावत] निषा जैन, यतेन्द्र भाटी] अजय शर्मा व रितिका शर्मा के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुगम गायन में यतेन्द्र भाटी-प्रथम] देवांष मालवीय- द्वितीय एवं निषा जैन तृतीय स्थान पर रहे ।
 इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर. के. व्यास] डॉ. के. आर. सूर्यवंषी] डॉ. राजेष सकवार] डॉ. एस. एल. ईरवार] डॉ. वीणा सिंह] प्रो. दषरथ आर्य] डॉ. सीमा जैन] डॉ. प्रीति श्रीवास्तव] डॉ. गोरा मुवेल] प्रो. षिवानी जाट, प्रो.खुषबू मंडावरा] प्रो. आभा मेघवाल] प्रो. द्युति मिश्रा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण व विभिन्न प्रतियोगिताओं के संयोजक व सदस्य] युवा-उत्सव समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।