महावीर अग्रवाल
मंदसौर १४ सितम्बर ;अभी तक; राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार त्रि-दिवसीय युवा उत्सव 2023&24 का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस मां सरस्वती के सम्मुख दीप-प्रज्वलन कर विधिवत घोषणा करके युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया।
महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेशजी चंदवानी ने विद्यार्थियों को युवा उत्सव हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ- एल-एन- शर्मा ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का परिचय देकर अगले स्तरों तक महाविद्यालय का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया।
महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारीद्वय डॉ- आर-के- सोहोनी व डॉ- बी-आर- नलवाया ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया तथा शुभकामनाऐं प्रदान करते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया। युवा उत्सव प्रभारी डॉ- विनीता कुलश्रेष्ठ ने युवा उत्सव की सम्पूर्ण रूप रेखा प्रस्तुत की।
युवा उत्सव के प्रथम दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें कार्टूनिंग प्रतियोगिता में रूचि श्रीवास्तव-प्रथम, स्वयं सोनावा-द्वितीय एवं अंजु बैरागी-तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में रीना शर्मा-प्रथम पूनम वाजपेयी-द्वितीय एवं राधा पाटीदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में रितिका शर्मा-प्रथम पूनम वाजपेयी-द्वितीय एवं हर्षिता जैन-तृतीय स्थान पर रहे। स्पाट पेंटिंग प्रतियोगिता में ऋतु चौधरी-प्रथम राधिका बैरागी-द्वितीय व साक्षी माथुर-तृतीय स्थान पर रहे।
दिनांक 15 सितम्बर को भाषण प्रश्नमंच वाद&विवाद मुकाभिनय एकांकी स्किट एकल वादन प्रतियोगिया का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ प्राध्यापकगण एवं युवा उत्सव समिति सदस्य प्रो. शिवानी जाट प्रो- सोहनलाल यादव प्रो- नेहा दीक्षित प्रो- कुंदन माली प्रो- मिनल ग्वाला प्रो- शिखा औझा प्रो- शबनम खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ- प्रीति श्रीवास्तव ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ- गोरा मुवेल के द्वारा माना गया।