महावीर अग्रवाल
मंदसौर 3 मार्च ;अभी तक ; मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस चौहान, ने जानकारी साझा की है कि, अन्तरराष्ट्रीय विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर विषेश जागरूकता शिविर और रैली का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय, मंदसौर में किया गया। जिसमें 185 हितग्राहियों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 26 हितग्राही पाये गये, जिनका उपचार किया जावेंगा ।
*कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियां*
श्रवण एवं स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चों की सुनने की क्षमता का आकलन किया गया। श्रवण यंत्र (हियरिंग एड) की जानकारी के साथ हियरिंग एड के उपयोग और इसके महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किया गया। बधिर समुदाय के साथ संवाद और सहानुभूति विकसित करने के उपायों पर चर्चा की गई।
*बधिरजनों के सशक्तिकरण पर चर्चा*
सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्ष किया गया। सांकेतिक भाषा के महत्व को रेखांकित किया गया, जिसमें समाज में जागरूकता और सम्मान बढ़ाया जा सके।
*विशेष योगदान*
श्री सुरेशचन्द्र मुवेल जिला समन्वयक (डी.ई.आई.एम, आरबीएसके) एवं डी.ई.आई.सी स्टॉफ एवं आरबीएसके टीम ने कार्यक्रम के संचालन में प्रमुख भूमिका निभाई।
*कार्यक्रम का उद्देश*
इस आयोजन के माध्यम से श्रवण स्वास्थ्य के प्रति जागरूकतर बढ़ाने, बधिरजनों के प्रति सहानुभूति एवं सम्मान विकसित करने, और सांकेतिक भाषा के महत्व को प्रचारित करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम ने समाज के विभिन्न वर्गों को श्रवण स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।