महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ मई ;अभी तक ; अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के आज 11 मई को 23वे स्थापना दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मंदसौर रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं राजा टोडरमल के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच एवं अध्यक्षता पोरवाल समाज मंदसौर अध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता इंजीनियर विशेष अतिथि जगदीश घाटिया पूर्व जिला अध्यक्ष युवा संगठन जगदीश मंडवारिया की उपस्थिति में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया द्वारा अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया।रक्तदान करने वाले युवाओं का युवा संगठन के प्रदीप घाटिया द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता समाज के सभी युवाओं को बढ़चढ़कर रक्तदान में भाग लेना चाहिए किसी भी दुर्घटना में यह हमारा रक्तदान काम आता है जो एक महादान है।
पोरवाल समाज अध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि युवा संगठन की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम रक्तदान से वास्तव में जीवन दान होता है। नरेंद्र उदिया ने सभी युवा संगठन द्वारा किए गए युवाओं के द्वारा रक्तदान के लिए अपनी ओर से एवं संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया है इस अवसर पर रक्तदान इन युवाओं ने किया।
कार्यक्रम में कृष्णकांत मोदी, अनिल चौधरी, गौरव रत्नावत( एडवोकेट), रामगोपाल रत्नावत, राजेश मंडवारिया (ओम शांति), गोपाल गुप्ता (आत्रीमाता), आदि समाज बंधु उपस्थित थे।
इन्होंने किया रक्तदान-
नरेंद्र उदिया, दीपक चौधरी, संजय पोरवाल (खडपालिया वाला),सुनील पोरवाल , संजय धनोतिया (तितरोद वाला),आयुष रत्नावत, प्रितेश घाटियां ,प्रिस सेठिया, अंकित मुजावदिया पिपलिया मंडी ,दिलीप मुजावदिया , राहुल मांदलिया,अंशुल रत्नावत।
रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं राजा टोडरमल के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच एवं अध्यक्षता पोरवाल समाज मंदसौर अध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता इंजीनियर विशेष अतिथि जगदीश घाटिया पूर्व जिला अध्यक्ष युवा संगठन जगदीश मंडवारिया की उपस्थिति में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया द्वारा अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया।रक्तदान करने वाले युवाओं का युवा संगठन के प्रदीप घाटिया द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता समाज के सभी युवाओं को बढ़चढ़कर रक्तदान में भाग लेना चाहिए किसी भी दुर्घटना में यह हमारा रक्तदान काम आता है जो एक महादान है।
पोरवाल समाज अध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि युवा संगठन की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम रक्तदान से वास्तव में जीवन दान होता है। नरेंद्र उदिया ने सभी युवा संगठन द्वारा किए गए युवाओं के द्वारा रक्तदान के लिए अपनी ओर से एवं संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया है इस अवसर पर रक्तदान इन युवाओं ने किया।
कार्यक्रम में कृष्णकांत मोदी, अनिल चौधरी, गौरव रत्नावत( एडवोकेट), रामगोपाल रत्नावत, राजेश मंडवारिया (ओम शांति), गोपाल गुप्ता (आत्रीमाता), आदि समाज बंधु उपस्थित थे।
इन्होंने किया रक्तदान-
नरेंद्र उदिया, दीपक चौधरी, संजय पोरवाल (खडपालिया वाला),सुनील पोरवाल , संजय धनोतिया (तितरोद वाला),आयुष रत्नावत, प्रितेश घाटियां ,प्रिस सेठिया, अंकित मुजावदिया पिपलिया मंडी ,दिलीप मुजावदिया , राहुल मांदलिया,अंशुल रत्नावत।