मोहम्मद सईद
बिलासपुर 12 अप्रैल ;अभी तक ; 14वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) बैंड प्रतियोगिता का सफल समापन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के कुशल संयोजन में हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 अप्रैल तक एनई. इंस्टीट्यूट मैदान बिलासपुर में किया गया, जिसमें देशभर की 15 इकाइयों के कुल 238 रेसुब बल सदस्यों ने हिस्सा लिया।


समारोह में सभी बैंड दलों ने शानदार मार्च पास्ट एवं धुनों की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ी गेंड़ी नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियों ने विशेष आकर्षण बटोरी। महानिरीक्षक मुनव्वर खुर्शीद द्वारा मुख्य अतिथि विजय कुमार साहू को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
मुख्य अतिथि श्री साहू ने प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की और विजेताओं तथा उपविजताओं को पुरस्कार वितरण किया । साथ ही निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस प्रतियोगिता में चयनित सर्वश्रेष्ठ 55 बैंडमैन वर्ष के अंत में जयपुर में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता में आरपीएफ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता में बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद, द्वितीय स्थान रेलवे सुरक्षा विशेष बल, नई दिल्ली और तृतीय स्थान पूर्व रेलवे, कोलकाता रहे।
इसी प्रकार बिगुल प्रतियोगिता प्रथम स्थान रेलवे सुरक्षा विशेष बल, नई दिल्ली, द्वितीय स्थान उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर, तृतीय स्थान पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर रहे। पाइप बैंड प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षा विशेष बल, नई दिल्ली रही।